सरकार के 1 साल पूरा होने पर Zee Digital से बोले CM साय, 'कांग्रेस के 5 साल में नहीं हुआ, हमने एक साल में किया'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2555706

सरकार के 1 साल पूरा होने पर Zee Digital से बोले CM साय, 'कांग्रेस के 5 साल में नहीं हुआ, हमने एक साल में किया'

CM Vishnudeo Sai Exclusive Interview: छत्तीसगढ़े के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकारके एक साल पूरा होने पर Zee mpcg की डिजिटल हेड से खास बातचीत की है. 

सरकार के 1 साल पूरा होने पर Zee Digital से बोले CM साय, 'कांग्रेस के 5 साल में नहीं हुआ, हमने एक साल में किया'

Exclusive Interview CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 'Zee मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़' की डिजिटल हेड दिव्या तिवारी शर्मा के साथ से अपनी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर एक्सक्लूसिव बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि कैसे छत्तीसगढ़ की जनता की जनता से किए वादों को लेकर वह लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मोदी गारंटी को लेकर उनकी सरकार सांय-सांय फैसले ले रही हैं और कैसे आने वाले समय में काम होगा. सीएम विष्णुदेव साय ने न केवल अपनी सरकार के एक साल के कामकाज की जानकारी दी, बल्कि आने वाले चार सालों के लिए सरकार का क्या विजन रहेगा इस पर भी सीएम साय खुलकर जवाब दिए हैं. 

सवाल: सांय-सांय फैसले आपने लिए, लोगों की जिंदगी में बदलाव भी हुए. एक साल पहले जहां आप खड़े थे वहां पीछे मुड़कर देखते हैं तो क्या क्या उपललब्धियां अब इस एक साल में दिखती हैं. 

जवाब: आगामी 13 दिसंबर को हमारी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, ये एक साल का समय कैसे बीता यह तो पता ही नहीं चला. 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदीजी पर विश्वास किया मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था. हम लोगों को बड़ा जनादेश देकर सरकार में बिठाया था. ऐसे में सरकार का भी यह दायित्व बनता था कि हम लोग जल्दी जल्दी मोदी की गारंटी को पूरा करें, प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री का सबसे पहला काम होगा मुख्यमंत्री आवासों को स्वीकृति प्रदान करना. क्योंकि किसी के सिर पर छत मुहैया कराना यह पहला काम था, पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के 18 लाख लोग पीएम आवास योजना से वंचित हो गए थे. मुझे यह बताते हुए फक्र होता है कि 13 दिसंबर को सरकार बनी और अगले ही दिन कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख पीएम आवास को स्वीकृति मिली थी और वह मकान बनना शुरू हो गए हैं और कई मकानों का गृह प्रवेश हो चुका है. मोदी की गारंटी में कई और वादे थे, जिसमें किसानों का धान 21 क्विंटल प्रति खरीदेंगे वह भी खरीदे हैं और 3100 रुपए का समर्थन मूल्य दे रहे हैं. जबकि अंतर की राशि भी 13320 करोड़ रुपए भी 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 24 लाख 72 हजार किसानों को ट्रांसफर किया था, इसके अलावा 2 साल का बकाया बोनस भी देने का काम किया. 

महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं से किया गया वादा भी पूरा किया और हर महीने उनके खाते में 1000 हजार रुपए भेजा जाता है. तेंदूपत्ता आदिवासी क्षेत्रों में आय का बड़ा जरिया होता है, ऐसे में तेंदूपत्ता की कीमत भी 4 हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए किए और बोनस भी देना शुरू किया है. रामलला दर्शन योजना भी छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए शुरू की है, जबकि पीएससी घोटाले की जांच आज सीबीआई कर रही है, जिसमें दोषियों का दंडित होना शुरू हो गए हैं. इस तरह से काफी कम समय में मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास सरकार ने किया है. खास तौर पर बस्तर का जो क्षेत्र है वहां पांच जिले अभी भी नक्सलवाद से प्रभावित हैं. वहां भी हमारे सुरक्षाबल के जवान नक्सलवाद से लड़ाई लड़कर वहां शांति बहाल करने में कामयाब हुए हैं. हम यह बोल सकते हैं कि हमारी सरकार की यह एक साल की उपलब्धि है. 

सवाल: जब किसी भी सरकार की उपलब्धियों की बात होती है तो चुनौतियां भी जरूर होती है. आपकी सरकार से पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, ऐसे में जब आपने सरकार संभाली तो कई चुनौतियां थी, नक्सलवाद छत्तीसगढ़ की एक बड़ी चुनौती रहा है, ऐसे में आपके लिए पिछले एक साल में सबसे बड़ी चुनौती क्या रही. 

जवाब:  देखिए सबसे बड़ी चुनौती तो जनता का विश्वास हासिल करना था, क्योंकि जिस तरह से राज्य में पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया था, उससे जनता का विश्वास सरकार से उठ गया था. लेकिन हमारी सरकार ने एक साल के अंदर ही मोदी की गारंटी को लागू करके जनता का वह विश्वास फिर से सरकार में लागू किया है. क्योंकि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार हावी था, कोई काम हो नहीं रहा था हर जगह घोटाला हो रहा था, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, डीएमड घोटाला यहां तक की रेत में भी घोटाला हुआ. आज कई घोटालेबाज जेल में भी हैं. जबकि पीएससी घोटाले की जांच भी सीबीआई कर रही है. इस तरह से हमारी सरकार जब आई तो इनकों दंडित करना भी शुरू किया गया, जिससे जनता का विश्वास हम पर बढ़ा है. पीएससी का रिजल्ट इस साल आया है उसमें ग्रामीण परिवेश के बेटे चुन कर आए हैं. उन सभी ने हमसे मुलाकात की थी और उनके परिजनों ने हमसे यहां कहा कि आपकी सरकार में अब किसी तरह का पक्षपात नहीं होगा, यही विश्वास हमने जनता का जीता है. 

सवाल: जब राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की बात होती है तो नक्सलवाद का जिक्र होता है, ऐसे में यह पहचान बदलना बहुत बड़ी चुनौती है, ऐसे में आने वाले चार साल में आपका क्या प्लान रहेगा, जिससे छत्तीसगढ़ की नक्सलवाद वाली पहचान की जगह नई पहचान बने और वह क्या होगी. 

जवाब: देखिए छत्तीसगढ़ की छवि देश और दुनिया में भले ही ऐसी थी कि यह राज्य नक्सलवाद से ग्रसित है, लोग ऐसा सोचते हैं कि पूरा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से ग्रसित है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिले या कहे पांच जिले ही नक्सलवाद से प्रभावित हैं. लेकिन जिस तरह से हमारी सरकार ने एक साल के अंदर ही नक्सलवाद से लड़ाई लड़ी है वह बड़ा काम है. इस एक साल में 213 नक्सली मारे गए 1500 से ज्यादा नक्सलियों ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया या फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया है, इससे नक्सली बेकफुट पर हैं, 'निय्यद नेल्लार योजना' हमारी सरकार ने शुरू की है, जिसका हिंदी अनुवाद है 'हमारा अच्छा गांव' इसके माध्यम से हम सरकार की योजनाओं को लगातार जनता तक पहुंचा रहे हैं. वहीं नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में 37 सुरक्षा कैंप खुल गए हैं, जिसके माध्यम से करीब 96 गांवों में सरकारी योजनाओं को पहुंचा पाने में सफल हुए हैं, यहां सड़कें बन रही हैं, बिजली हैं, बंद स्कूल खुल रहे हैं, अस्पताल खुल रहे हैं, आयुष्मान और सुरक्षा कार्ड बन रहे हैं. इतना ही नहीं बस्तर में बस्तर ओलंपिक का आयोजन भी कराया जा रहा है, क्योंकि उनको देश दुनिया से जोड़ना था, ऐसे में खेल के माध्यम से हम लोगों को बस्तर के लोगों को देश दुनिया से जोड़ रहे हैं. हमें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि बस्तर के 18 से 35 साल के युवा खेल के प्रति अपना रूझान रखते हैं, बस्तर ओलंपिक के लिए 1 लाख 65 हजार लोगों का पंजीयन हुआ था, जिसमें आधी महिलाएं हैं. इस योजना के समापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं. इस तरह हमारी सरकार नक्सलवाद से लड़कर बस्तर में शांति स्थापित करने का काम कर रही है. 

सवाल: 'महतारी वंदन योजना' एक मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही है, क्योंकि माना यह जा रही है कि इसी योजना की वजह से बीजेपी सत्ता में आई, महिलाओं को पैसे देने का मतलब एक तरह से होता है कि पूरे घर को सशक्त बनाना तो इस पर आपका क्या कहना है. 

जवाब: 'महतारी वंदन योजना' में 70 लाख से ज्यादा विवाहित बहनों को 1 हजार रुपए प्रति महीना उनके खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है. यह पैसा हर महीने के पहले हफ्ते में ही उनके खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है. आज हम जहां भी जाते हैं वहां महिलाओं के चेहरे पर जो खुशी और उत्साह दिखता है, उससे बहुत खुशी होती है, क्योंकि 1 हजार रुपए ग्रामीण महिलाओं के लिए बहुत होता है, इससे महिला सशक्तिकरण हो रहा है, आज घरों की अच्छी व्यवस्था हो गई है. सारंगगढ़ का नाथसरा गांव हैं वहां की महिलाओं ने तो 'महतारी वंदन योजना' का पैसा जोड़कर राम मंदिर निर्माण का काम शुरू किया है. तो इस तरह के काम भी 'महतारी वंदन योजना' के जरिए छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं. 

सवाल: महिलाओं की तरह ही युवाओं पर भी सबसे ज्यादा फोकस है. छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी का नारा है 'हमी ने बनाया है, हमी संवारेंगे' ऐसे में आने वाले चार साल के लिए युवाओं के लिए आपका क्या प्लान है. 

जवाब: एक साल के अंदर ही हमारी सरकार ने 8 हजार पदों पर अलग-अलग विभागों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है, कई विभागों में नियुक्तियां भी हो गई हैं. सहकारिता के क्षेत्र में मैंने ही 334 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं, इसके पहले भी कई विभागों में हमने नियुक्ति पत्र बांटे हैं. इसके अलावा हमारी सरकार ने नई उद्योग नीति छत्तीसगढ़ में लागू की है. हमारी वाणिज्य विभाग ने बहुत रिसर्च करके यह नीति बनाई है, जिसमें सबसे ज्यादा फोकस युवाओं पर ही है. जिसमें एससी-एसटी, दिव्यांग, महिलाओं, रिटायर आर्मी मैन, अग्निवीर वाले युवाओं को खास महत्व दिया गया है. उनको सरकार की तरफ से विशेष सुविधा दी जाएगी, इससे रोजगार भी उपलब्ध होंगे, जबकि उद्योग के लिए भी सरकार पैसा देगी. जिससे हम बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. 

सवाल: आपकी सरकार के कामकाज को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आपकी सरकार की तारीफ की तो आपने उनका धन्यवाद भी दिया और यह भी कहा कि विकास के काम चलते रहेंगे. लेकिन सिंहदेव ने आपकी सरकार को 10 में से 5 नंबर दिए, इस पर आपका क्या कहना है. 

जवाब: हंसते हुए सीएम साय ने कहा कि विकास के काम तो हर क्षेत्र में हो रहे हैं. आपको बताना चाहूंगा कि व्हीकल की बिक्री में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले स्थान पर है, यानि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा गाड़ियां खरीदी गई हैं. जबकि देश में छत्तीसगढ़ से कई बड़े-बड़े राज्य हैं, यह काम यह प्रदर्शित करता है कि हमारी सरकार ने लोगों को पैसा दिया है, चाहे वह धान की खरीदी के माध्यम से हो या बोनस के माध्यम से या फिर महतारी वंदन योजना, जब लोगों के हाथ में पैसा आया तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा है जो छत्तीसगढ़ को आगे ले जा रहा है. 

सवाल: धान खरीदी को लेकर कांग्रेस हमेशा सरकार को घेरने की कोशिश में रही है, ऐसे में आप सरकार के माध्यम से किसानों को क्या मैसेज देना चाहते हैं.  

जवाब: कांग्रेस हमेशा से छूट बोलने में माहिर रही है, इसी तरह 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ की जनता से बड़े-बड़े 36 वादे किए थे, लेकिन पांच साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया इसलिए 2023 में कांग्रेस को सरकार से हाथ थोना पड़ा. क्योंकि कांग्रेस के लोग झूठ बोलने में बहुत माहिर हैं. लेकिन धान खरीदी को लेकर जितनी अच्छी व्यवस्था हमारी सरकार ने की है, उतनी अच्छी उनके यहां नहीं थी. कांग्रेस विपक्ष में है इसलिए विरोध करना उनका काम है, लेकिन उनके विरोध में कोई सच्चाई नहीं है. लेकिन धान खरीदी को लेकर बीजेपी की सरकार चाहे पहले की 15 साल की सरकार हो या अभी एक साल की सरकार हो, हमने किसानों को वारदाना से लेकर बोनस राशि तक सब व्यवस्था की है, कांग्रेस भी पांच सरकार में रही लेकिन तब धान खरीदी के समय किसान रोते थे, पेमेंट तक समय से नहीं होता था, किसानों को रुलाने का काम कांग्रेस ने किया है, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों के हित में ही काम किया है. 

सवाल: आप शिवजी के भक्त हैं, आप के क्षेत्र में आने वाले प्रसिद्ध मधेश्वर महादेव को सबसे बड़े शिवलिंग माना गया है, इसे आप कैसे देखते हैं. 

जवाब: हम तो शिवभक्त हैं, 2006 में जब पार्टी (बीजेपी) ने हमें पहली बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस दिन सोमवार का दिन था और हम कांवड़ यात्रा पर थे, तभी हमें यह शुभ समाचार मिला था. हमें इस बात की खुशी है कि जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक जो प्राकृतिक मधेश्वर शिवलिंग हैं वो विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग की ख्याति मिली है. 

सवाल: शिवभक्ति की बात हो रही है, आपको प्रयागराज कुंभ के लिए यूपी सरकार से आमंत्रण मिला है, ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य से क्या कुछ खास रहने वाला है प्रयागराज कुंभ में. 

जवाब: उत्तर प्रदेश सरकार से मुझे प्रयागराज कुंभ के लिए आमंत्रण मिला है. इसके लिए मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने इतना महत्व छत्तीसगढ़ को दिया है, उन्होंने एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री को निमंत्रण लेकर भेजा था, निश्चित रूप से हम और छत्तीसगढ़ के लोग प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे. हमने यूपी सरकार से निवेदन किया है कि छत्तीसगढ़ के बहुत से लोग कुंभ में जाएंगे. इसलिए प्रयागराज में एक जगह उपलब्ध कराइए ताकि हमारी सरकार वहां सबकुछ व्यवस्थाएं कराई जाए, ताकि छत्तीसगढ़ की जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन के सवाल पर सीएम साय ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना की तर्ज पर हम कुछ प्रयास करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज कुंभ में शामिल हो सके. 

सवाल: पीएएसी को लेकर जो गड़बड़ियां थी, उसको लेकर जांच चल रही है, लेकिन जांच कई बार लंबी चलती है, ऐसे में आप युवाओं को क्या इन्सियोरटी देंगे कि पीएएसी के गुनाहगारों को सजा मिलेगी और पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा. 

जवाब: इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है जिसमें गिरफ्तारियां भी शुरू हो गई है. पीएएसी के तत्कालीन चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्होंने गलत तरीके से अपने बच्चों का चयन कराया था उन्हें भी दंडित किया जा रहा है, जबकि परीक्षा नियंत्रक को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे युवाओं को यह भरोसा है कि सरकार इस दिशा में सही काम करेगी. 

सवाल: एक साल का सफर पूरा हो चुका है चार साल का बाकि है, आपके मंत्रिमंडल में दो जगह खाली हैं, आप जब भी दिल्ली जाते है तो कयासों का बाजार शुरू हो जाता है. ऐसे में कैबिनेट में कितना फेरबदल संभव है. 

जवाब: मंत्रिमंडल में जो दो जगह खाली हैं उनका तो भरा ही जाएगा. बाकि तो सरकार ठीक काम कर ही रही है. आने वाले चार सालों में मोदी की गारंटी को पूरा किया जाएगा, सुशासन होगा, रोजगार होगा और ओद्योगिक नीति के माध्यम से भी करीब 27 कंपनियों के साथ एमओयू भी हुआ है, करीब 35 हजार करोड़ का निवेश भी छत्तीसगढ़ में आने वाला है. ऐसे में सरकार हर दिशा में छत्तीसगढ़ के लिए काम करेगी.

Trending news