LOCKDOWN: एक किसान ने अपने ही खेत पर चलवाया ट्रैक्टर,मेहनत से उगाई अपनी फसल को बर्बाद करने के लिए क्यों हुआ मजबूर?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh669198

LOCKDOWN: एक किसान ने अपने ही खेत पर चलवाया ट्रैक्टर,मेहनत से उगाई अपनी फसल को बर्बाद करने के लिए क्यों हुआ मजबूर?

कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन का असर अब किसानों पर दिखाई देने लगा है. मध्य प्रदेश के सिवनी में ग्राम बल्लारपुर में किसान अपने हाथों फसल बर्बाद करने को मजबूर हैं.

फाइल फोटो

प्रशांत शुक्ला/सिवनी: कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन का असर अब किसानों पर दिखाई देने लगा है. मध्य प्रदेश के सिवनी में ग्राम बल्लारपुर में किसान अपने हाथों फसल बर्बाद करने को मजबूर हैं. मिर्च और टमाटर की खेती करने वाले अनुज लोहान नाम के एक किसान ने अब अपनी खड़ी फसल को नष्ट करने का फैसला लिया है.

किसान अनुज लोहान सब्जी और टमाटर की खेती करते हैं, उन्होंने कहा कि मेरे उत्पाद इंदौर, भोपाल, नागपुर, रायपुर सहित कई जगह जाते रहे हैं लेकिन लॉक डाउन के कारण उनकी फसल नहीं बिक रही है जिससे उन्हें प्रतिदिन लगभग एक लाख  रुपये का नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: राजनांदगांव बना देश का 'कोरोना विजेता' जिला, टॉप 25 में दुर्ग और बिलासपुर भी शामिल

अनुज लोहान का कहना है कि 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ जाने के कारण अब उनकी फसल खेत में लगे लगे ही खराब हो रही है, ऐसे में वे अपनी फसल को ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट कर रहे हैं, जिससे वह अगले मौसम की फसल बो सकें. क्योंकि लगी हुई मिर्च और टमाटर की फसल को ना तो वह बेच पा रहे हैं ना ही मजदूर मिल रहे हैं .

WATCH LIVE TV:

Trending news