Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग ने आज सतना-रीवा समेत 11 जिलों में कोल्ड डे और 29 जिलों में कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. भोपाल में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. कई जिलों में तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट आई है. इस बीच ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 12 जनवरी से कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 8 जनवरी को 11 जिलों में कोल्ड डे और 29 जिलों में कोहरा छाने का अनुमान जताया है. ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना जैसे जिलों में घना कोहरा और ठंड रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में तापमान 6 डिग्री तक गिरने की संभावना है और दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी. 12 जनवरी से कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले कुछ दिनों तक भोपाल और अन्य इलाकों में कोहरे के साथ ठंड का असर बना रहेगा जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना कम है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज सतना-रीवा समेत 11 जिलों में कोल्ड डे और 29 जिलों में कोहरा रहेगा. मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में मध्यम कोहरे के साथ कोल्ड डे रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जिले में मध्यम कोहरा रहेगा. जबकि भोपाल, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, रतलाम, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर जिलों में हल्का कोहरा रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 7:03 बजे सूर्योदय के समय हल्का कोहरा रहेगा और दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी.
बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को दिन के तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट राजधानी भोपाल में दर्ज की गई. जबकि, सिवनी और मंडला में 5 डिग्री और बैतूल जिले में 4.5 डिग्री सेल्सियस पारा गिरा है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं का असर बढ़ने से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. 10 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से 12 जनवरी से बूंदाबांदी हो सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़