फसल बेच लौट रहा था किसान, बस में छूट गया बैग जिसमें थे 1.20 लाख रुपए, जानिए कैसे मिला वापस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh800242

फसल बेच लौट रहा था किसान, बस में छूट गया बैग जिसमें थे 1.20 लाख रुपए, जानिए कैसे मिला वापस

यह पहली बार नहीं है जब रीता ने ईमानदारी का परिचय दिया हो, वह पहली भी रुपए लौटा चुकी हैं. 

किसान को रुपये से भरा बैग देती रीता

बैतूलः समाज में ईमानदारी व इंसानियत अभी जिंदा है, इसकी मिसाल है मध्य प्रदेश की ये लड़की. बैतूल जिले की रहने वाली युवती को 1.20 लाख रुपए से भरा बैग मिला. युवती बैग के साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंची और उसे सौंप दिया. पुलिस ने पता कराया तो रुपयों से भरा बैग एक किसान का निकला. पुलिस ने किसान को उसकी मेहतन की कमाई उसके हवाले कर दी.

इधर किसानों को समझाने में लगे हैं कृषि मंत्री, उनके ही संसदीय क्षेत्र के अन्नदाताओं का दिल्ली कूच

पुलिस के मुताबिक बैतूल के बिरुल बाजार निवासी किसान राजा रमेश साहू अपनी गोभी की फसल भोपाल से बेचकर लौट रहा थे. उनका रुपयों से भरा बैग बस में छूट गया. बस में सफर कर रही पोहर निवासी रीता को यह बैग मिला. उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें 1.20 लाख रुपये थे. रीता ने ईमानदारी का परिचय देते हुये बैग साईंखेड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बस वालों से संपर्क साध किसान को उसका बैग पैसों सहित लौटा दिया.

मासूमों की कब्रगाह बना सागर मेडिकल कॉलेज, 3 महीने में 92 की मौत, जिम्मेदार मौन तो दोषी कौन?

यह पहला मौका नहीं
यह पहली बार नहीं है जब रीता ने ईमानदारी का परिचय दिया हो, वह पहली भी रुपए लौटा चुकी हैं. साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि रीता के पिता के खाते में गलती से 42000 रुपये आ गये थे, जिसे वह वास्तविक व्यक्ति को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पहले भी कायम कर चुकी है. थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए युवती रीता पवार को सम्मानित भी कराया.

WATCH LIVE TV

Trending news