फ़सल बीमा.. .ये क्या है भाई ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh306908

फ़सल बीमा.. .ये क्या है भाई ?

फ़सल बीमा.. .ये क्या है भाई ?

बेमेतरा सरकारी योजनाएं आम लोगों के फ़ायदे के लिए होती हैं। लेकिन अगर आम लोगों को योजनाओं की जानकारी ही न हो, तो ऐसी योजनाओं का फ़ायदा ही क्या!

यही हाल बेमेतरा ज़िले के बेरला ब्लॉक का है। यहां किसानों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उनकी फ़सल का बीमा होता है, और नुकसान पर उन्हें मुआवज़ा मिलता है। लिहाज़ा इलाके के एक भी किसान ने फ़सल का बीमा नहीं कराया। मामला उजागर होने के बाद प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को लागू करने में लापरवाही बरतने के आरोप में 2 कृषि विस्तार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल जिन अधिकारियों पर प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को लागू करने की ज़िम्मेदारी थी, उन्होंने  किसानों को योजना के बारे में जानकारी ही नहीं दी। कहीं भी योजना का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। ऐसे में कृषि विभाग के उपसंचालक विनोद वर्मा ने आशीष वर्मा और अतुल सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है।

Trending news