Trending Photos
वीरेंद्र /बड़वानी: मोदी सरकार ने गरीब किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम सम्मान निधि की शुरुआत की थी. लेकिन इस योजना की राशि का लाभ आम किसानों के साथ-साथ इनकम टैक्स देने वाले अन्नदाता भी ले रहे हैं. इस बार इनकम टैक्स देने वाले किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधी की राशि डाल दी गई है. अब भू अभिलेख विभाग लाभ लेने वालों की लिस्ट तैयार कर रहा है. उनसे वसूली की जाएगी.
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में करीब एक लाख 40 हजार से ज्यादा किसान हैं जो लाभ की श्रेणी में आ चुके हैं वहीं कई के नाम अभी दर्ज होना बाकी है ऐसे में योजना के शुरू होने के बाद ऐसे कई किसानों ने सम्मान निधी के लिए अपनी जानकारी दे डाली जो बड़े किसान हैं और करदाता की श्रेणी में आते हैं लेकिन जब इनकी पूरी जानकारी जुटाई गई तो इनमें कई किसान शासकीय सेवा में है तो कई इनकम टैक्स भरते हैं जिसके बाद अब भू अभिलेख विभाग के द्वारा इनका डाटा तैयार कर रिकवरी की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर फर्जी NRI दूल्हा बन लड़की से लूटे 24 लाख, भागने की फिराक में था, ऐसे फंसा
बताया जा रहा है कि जिले में एक -दो नहीं बल्कि करीब 890 किसान हैं जो या तो शासकीय सेवा में है या फिर इनकम टैक्स भरते हैं. इनके खाते में पीएम सम्माननिधि की राशि डाल दी गई है.
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों को यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.
WATCH LIVE TV: