खरगोन में एक शख्श ने सोते हुए एक बुजुर्ग पर गोली चला दी जिससे बुज़ुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए, पढ़िए पूरी ख़बर।
Trending Photos
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन के भगवानपुरा इलाके के देवझिरी गांव में पुरानी रंजिश में सोते समय एक बुज़ुर्ग को गोली मार दी गई।
जिसके बाद घरवाले बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले कर गए जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि गोली के छर्रों से बुजुर्ग के दोनों हाथों की पांच अंगुलियों की हड्टी टूट चुकी है।
इसके साथ ही सीने, गर्दन और ऊपर के जबड़े में कई जगह छर्रे से अंदर तक जख्म हो गए हैं।
एक्स-रे में देखने के बाद डॉक्टरों को बुज़ुर्ग के सीने में गोली का पता चला है लेकिन खरगोन में हार्ट सर्जरी नहीं हो पाने की वजह से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग प्यार सिंह सदु के घरवालों के बयान पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की बुजुर्ग गोली चलाने वाले आरोपी को स्कूल की बाउंड्रीवाल तोड़ने के लिए रोकते थे।
बुजुर्ग के घरवालों का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला रूपसिंह झबरिया नाम का शख्स बुजुर्ग की पत्नी को स्कूल में साफ़-सफ़ाई और आंगनबाड़ी में काम करने से लम्बे समय से रोकता रहा है।
आरोप है कि वो दो-तीन बार स्कूल की दीवार भी तोड़ चुका है, उसका विरोध किया गया तो उसने धमकी भी दी थी।