इंदौरः मध्य प्रदेश के लोगों के लिए नए साल की शुरुआत एक राहत देने वाली खबर के साथ हो रही है.  31 दिसंबर की रात से पूरे देश के साथ-साथ इंदौर शहर से सटे नेशनल हाईवे पर बने चार टोल प्लाजा भी कैशलेस हो जाएंगे. 1 जनवरी 2021 से इन सभी टोल प्लाजा पर फास्ट टैग की प्रक्रिया शुरू हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी से चल रहा फास्ट टैगिंग का काम
इन सभी टोल प्लाजा पर फास्ट टैगिंग का काम तेजी से चल रहा है, टोल प्रबंधन ने एक अप और एक डाउन लाइन को छोड़कर सभी को फास्ट टैग में परिवर्तित कर दिया है, अभी तक इन टोल प्लाजा पर महज 20 से 30% वाहन ही ऐसे थे जो कैश लेन से गुजर रहे हैं. अधिकांश वाहनों में फास्टटैग की सुविधा शुरू हो गई है. जिससे वे कैशलेस तरीके से अपना टोल टैक्स चुका सकेंगे.


ये भी पढ़ेंः काम की खबरः 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन में बंद हो सकती है WhatsApp की सुविधा, जानिए आपका फोन भी तो नहीं लिस्ट में शामिल


500 मीटर पर खड़ी फास्ट टैग लगाने वाली कंपनियां
टोल प्रबंधन के लोगों का कहना है कि टोल के 500 मीटर पहले ही फास्ट टैग लगाने वाली कंपनियों के लोग खड़े हुए हैं. ताकि टोल आने के पहले जो वाहन यहां से गुजरने वाले हैं उन्हें फास्ट टैग की जानकारी देकर उनके वाहनों पर फास्ट टैग लगाया जा सके. साथ ही आने वाले समय में उन्हें टोल प्लाजा से गुजरने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.


10 प्रतिशत फास्ट टैग में हो रही परेशानी
हालांकि टेक्निकल परेशानियों पर बात करते हुए टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बताया कि यह बात सही है कि लगभग 10% के आस-पास फास्ट टैग यूज कर रहे लोगों को परेशानी हो रही है. दरअसल, कई बार बैलेंस कम होने पर भी सेंसर उसे रीड नहीं कर पाता है, जबकि फास्ट टैग कार्ड ज्यादा घिसा होता है तो भी वह रीड नहीं होता. ऐसे में उस वाहन के पीछे लंबी कतार लग जाती है जिसे हटाना बहुत मुश्किल का काम हो जाता है.


ये भी पढ़ेंः अपने चांद को गिफ्ट किया 'चांद का टुकड़ा', पत्नी के लिए चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन


 


गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर फास्ट टैग अनिवार्य कर दिया गया है, यानि यहां से जो भी व्यक्ति अपना वाहन लेकर बिना फास्ट टैग के गुजरेगा उसे दोगुना टोल चुकाना होगा. इंदौर शहर के आसपास देवास बाईपास, मंगलिया, खलघाट और बेटमा रोड पर यह 4 टोल प्लाजा पड़ते हैं. जिन पर अब फास्ट टैग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.


ये भी पढ़ेंः योगी की राह पर CM शिवराज, अध्यादेश के जरिए लाएंगे 'लव जेहाद' के खिलाफ कानून


ये भी देखेंः यादें 2020: ऐसे VIDEOS जो इस साल सोशल मीडिया में जमकर हुए वायरल, आप भी देखिए...


ये भी देखेंः सितारों के हो गए सितारेः प्रणब दा से लेकर सुशांत तक, यादों में रह गईं जानदार शख्सियतें
WATCH LIVE TV