भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि ''इस सरकार में किसान परेशान हो रहे हैं, खुदकुशी कर रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. कांग्रेस सरकार में किसानों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है.''
Trending Photos
दुर्ग: छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए कितनी भी योजनाएं चला ले, लेकिन राज्य के किसानों के हालात नहीं सुधार पा रही है. दुर्ग जिले में फसल बर्बाद होने पर एक किसान ने अपने ही खेत मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान की साढ़े छ एकड़ जमीन में लगी फसल में उसने कई बार कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया था, लेकिन उसकी फसल पूरी तरह खराब हो गई थी. ग्राम मचंदूर का रहने वाला किसान दुर्गेश निषाद इस बात को लेकर तनाव में था. उसकी कमाई का एकमात्र जरिया और उसकी खून पसीने की महनत बर्बाद हो चुकी थी जिसके कारण उसने फांसी लगा ली.
अब किसान की आत्महत्या को लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने किसान की खुदकुशी की घटना दुर्भाग्यजनक बताते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि ''इस सरकार में किसान परेशान हो रहे हैं, खुदकुशी कर रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. कांग्रेस सरकार में किसानों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है.''
ये भी पढ़ें-अरुण यादव ने सिंधिया को कहा देश का गद्दार, मांधाता से बागी विधायक को बताया खोटा सिक्का
किसानों की आत्महत्या के मामले में देश में 6वें नंबर पर छत्तीसगढ़
आपको बता दें कि NCRB की ओर से हाल ही में जारी साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 9वें नंबर पर है. जबकि किसान और खेतिहर के खुदकुशी मामले में छत्तीसगढ़ देश में 6ठे नंबर पर है. प्रदेश में साल 2018 के मुकाबले आत्महत्या के मामलों में 8.3% की बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में साल 2019 में कुल 7629 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें 233 किसान और खेतीहर शामिल हैं. जबकि देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां साल 2019 में किसानों की खुदकुशी का एक भी मामला नहीं आया है.
Watch LIVE TV-