कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंत्री गिर्राज डंडौतिया ने कमलनाथ के खिलाफ बड़े खुलासे किए हैं. मंत्री का कहना है कि कमलनाथ ने सिंधिया समर्थकों को खरीदने की कोशिश की थी. मुख्यमंत्री रहते हुए भी कमलनाथ ने अपने पक्ष में रहने का दबाव बनाया था.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक जंग तेज हो गई है. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंत्री गिर्राज डंडौतिया ने कमलनाथ के खिलाफ बड़े खुलासे किए हैं. मंत्री का कहना है कि कमलनाथ ने सिंधिया समर्थकों को खरीदने की कोशिश की थी. मुख्यमंत्री रहते हुए भी कमलनाथ ने अपने पक्ष में रहने का दबाव बनाया था.
बता दें कि गिर्राज डंडौतिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा है. डंडौतिया दिमनी से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी हैं. भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस उन्हें गद्दार बोल रही है. जिसके बाद डंडौतिया ने कांग्रेस की पोले खोली हैं.
डंडौतिया के आरोपों पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया जताई है. कांग्रेस ने डंडौतिया के खिलाफ रविंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा है. तोमर ने पलटवार करते हुए कहा कि डंडौतिया कमलनाथ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया तो खुद को पार्टी से भी बड़ा मानते थे.
WATCH LIVE TV