तीनों कैदी उपजेलों से फरार हुए हैं. पुलिस भागे हुए कैदियों की तलाश में जुटी हैं.
Trending Photos
सतना/रतलामः मध्य प्रदेश की दो जेलों से आज तीन कैदी फरार हो गए. दो कैदी सतना जिले की मैहर उपजेल से फरार हुए, तो तीसरा केदी रतलाम जिले की सेलाना उपजेल से भाग निकला. इस दौरान पुलिस ने कैदियों को रोकने की कोशिश भी लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए.
मैहर जेल से हुए फरार
सतना जिले की मैहर उपजेल से दो कैदियों के भागने का मामला सामने आया है. शिवम उर्फ शिब्बू रावत व उपेंद्र रावत मैहर उप जेल से फरार हुए है. बताया जा रहा है कि दोनों कैदियों को चोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद 12 अगस्त को जेल में बंद किया गया था. दोनों ने रामनगर थाना क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.
फायरिंग करती रही पुलिस, भाग निकले कैदी
दरअसल, दोनों कैदी जेल में पहुंचते ही भागने की प्लानिंग बना रहे थे. 21 अगस्त को सुबह चार बजे दोनों जेल की दीवार फांद कर भाग निकले. जैसे ही कैदी भागे तो जेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन पर फायरिंग भी की. लेकिन फायरिंग के बाद भी दोनों दीवार फांदने में कामयाब रहे और भाग निकले.
कैदियों के भागने की तस्वीरे जेल के पास बने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई हैं. घटना के बाद जिला पुलिस के प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कैदियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार कैदियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.
एक माह में जेल से भागा दुष्कर्म का आरोपी
वहीं दूसरी घटना रतलाम जिले की सैलाना उपजेल की बताई जा रही है. जहां से शनिवार को एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. विचाराधीन कैदी दानपुर का निवासी था और उस पर दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज था जो सैलाना उपजेल में पिछले एक महीने से बंद था. लेकिन शनिवार सुबह वह जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया.
दोपहर तक जेल प्रशासन कैदी की तलाश करता रहा जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई. मामले में सैलाना की एसडीएम कामिनी ठाकुर का कहना है कि सैलाना पुलिस कैदी के तलाश में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार कैदी को पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः एक साल की पोती को बचाने तेंदुए से भिड़ गए बुजुर्ग दादा-दादी, जबड़े से खींच लाए मासूम को
WATCH LIVE TV