संजय लोहानी/रीवाः Rewa Hadsa: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में मकान गिरने से परिवार दब गया. 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई. सुबह एक का शव बरामद किया गया था, लेकिन दोपहर तक चारों के शव बाहर निकाले जा चुके है. मामला गढ़ा थाना के ग्राम बहेरा घुचियारी गांव से सामने आया, जहां तेज बारिश के चलते घर गिर गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज बारिश से बढ़ी परेशानी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर में बहुत दिनों से तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते बहेरा घुचियारी गांव में बना घर गिर गया. परिवार के पांच लोग दब गए, पहले दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली थी. ग्रामीण ही रेस्क्यू करने में जुटे थे, गांव जाने का रास्ता न होने के कारण हादसा स्थल पहुंचने में परेशानी हुई. अंत में चार शवों को बाहर निकाला गया. 


यह भी पढ़ेंः- MP में भारी बारिश की चेतावनी, सोच समझकर घर से निकलें इन जिलों के लोग, Red Alert है जारी


प्रशासन घटना स्थल पहुंचने की कोशिश में लगा रहा, लेकिन अब मलबे से शव बाहर निकाल लिए गए हैं, इनमें 27 साल के मनोज पांडेय, 71 साल की केमला देवी, 8 साल की काजल पांडेय और 4 साल की अनन्या पांडेय की मौत की पुष्टि हुई. वहीं 6 साल की आंचल पांडेय अभी घायल है, जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है. 


यह भी पढ़ेंः- जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी नाबालिग रेप पीड़िता, कोई नहीं आया आगे, तब SI ने इस तरह बचाई जान


WATCH LIVE TV