Rahul Gandhi Lok Sabha Chunav: गर्मी तो सबको लगती है. इंसान हो या पक्षी. इस भीषण गर्मी में सबकी हालत खराब है. देवरिया में रैली करने गए राहुल गांधी भी गर्मी से परेशान दिखे. उन्होंने रैली के मंच से पानी पिया और सिर पर थोड़ा पानी उड़ेल भी लिया.
Trending Photos
Weather Heatwave in Lok Sabha Chunav: राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों, हरियाणा के सिरसा और राजस्थान के चुरू में तापमान 50 डिग्री को पार कर गया है या बिल्कुल करीब है. पूरे उत्तर भारत में झुलसाने देने वाली गर्मी ने इंसानों को ही नहीं, पशु-पक्षियों को भी बेचैन कर दिया है. ऐसे में चल रहे लोकसभा चुनाव में नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस तेज धूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाषण कर रहे थे तभी इतनी गर्मी महसूस हुई कि तुरंत बोतल से पानी पीने लगे. फिर लोगों से बोल पड़े कि गर्मी काफी है और सिर पर पानी डाल लिया.
राहुल का यह अंदाज देख रैली में जुटे लोग तालियां बजाने लगे. पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. उत्तर और मध्य भारत का बड़ा हिस्सा इस समय चिलचिलाती धूप और लू से हलकान है. राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है जबकि राष्ट्रीय राजधानी में पारा इस मौसम के सामान्य से 9 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली में कम से कम तीन मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के देवरिया में थे, जब भाषण देते-देते पानी की बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली. उन्होंने साथ ही कहा, "गर्मी काफी है."#Congress #RahulGandhi #LokSabhaElections2024 #HeatWave #Summer pic.twitter.com/bVtqk3IR3c
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 28, 2024
24 घंटे बाद राहत की उम्मीद
IMD ने कहा है कि अगले 24 घंटे तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि गुरुवार को भारत के उत्तर-पश्चिम हिस्सों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है, जिससे वीकेंड में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है.
पढ़ें: जिसके बाजुओं में दम... और चीनी सैनिकों को 'बॉर्डर' पर खींच लाए भारतीय जांबाज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंगलवार को देवरिया में रैली करने पहुंचे थे. राहुल गांधी बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद के लिए वोट मांग रहे थे.
इस लोकसभा सीट में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार के विधानसभा क्षेत्र और देवरिया जिले के रुद्रपुर और बरहज के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. बांसगांव लोकसभा सीट से आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य चुनावी मुकाबला निवर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार कमलेश पासवान और कांग्रेस के सदल प्रसाद के बीच है. यहां मतदान एक जून को होना है.