उत्तराखंड: कोविड-19 से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को जारी किया ये आदेश
Advertisement

उत्तराखंड: कोविड-19 से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को जारी किया ये आदेश

फिलहाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने आम लोगों से लॉकडाउन का पालन करने करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से कोरोना वायरस की लड़ाई जीती जा सकती है. 

सांकेतिक तस्वीर

राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के भी कान खड़े कर  दिए हैं. इसी को देखते स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए कारगार कदम उठाने के निर्देश दिया है.

फिलहाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने आम लोगों से लॉकडाउन का पालन करने करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से कोरोना वायरस की लड़ाई जीती जा सकती है. 

उन्नाव में आया 'मौत' का आंधी-तूफान, जिले में 8 लोगों की गई जान

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 727 हो गई है. इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 617 है.  

Watch Live TV-

Trending news