Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2006055
photoDetails1mpcg

Ginger Tea Tips: अदरक की चाय में चाहिए कड़क स्वाद? यहां जान लें टी टिप्स

Ginger Tea Tips: ठंडियों में अदरक का चाय का मजा कुछ और ही है. लेकिन, इसे गलत तरीके से बनाने में स्वाद बिगड़ जाता है. ऐसे में जानिए कैसे बनाएं परफेक्ट कड़क चाय.

Ginger Tea Tips

1/8
Ginger Tea Tips

Ginger Tea Tips: ठंडियों में अदरक का चाय का मजा कुछ अलग ही होता है. हालांकि, इसे गलत तरीके से बनाने स्वाद का कबाड़ हो जाता है. आइये जानें बढ़िया चाय बनाने की टिप्स जिससे आपको सुबह एनर्जी से भरी हो जाएगी.

ठंडियों में चाय

2/8
ठंडियों में चाय

ठंडियों के मौसम में चाय का आनंद अदरक के साथ ही आता है. इससे सुबह तरोताजा हो जाती है. ये परफेक्ट न बने तो खराब मूड भी अच्छा हो जाता है. आइये जानें चाय की टिप्स स्टेप के साथ

स्टेप-1 में सामग्री

3/8
स्टेप-1 में सामग्री

चाय के लिए एक कप पानी, आधा कप दूध, एक चम्मच चीनी, आधी चम्मच चायपत्ती और 1 इंच अदरक लें

स्टेप-2 में पानी

4/8
स्टेप-2 में पानी

सबसे पहले पानी को अच्छी तरह गरम करें. उसे उबाल आने तक पकाएं

स्टेप-3 में अदरक

5/8
स्टेप-3 में अदरक

अदरक को महीन कूट लें और पानी में उबाल आते समय उसे डाल दें

स्टेप-4 उबाल का टाइम

6/8
स्टेप-4 उबाल का टाइम

अदरक के साथ 2 उबाल आने के बाद इसमें चायपत्ती मिला दें और 2 मिनट तक मिडियम आंच में पकाएं

स्टेप-5 दूध

7/8
स्टेप-5 दूध

सबसे अंत में दूध डालें और चाय का 4 मिनट तक पकाएं और फिर छान लें

अब लें आनंद

8/8
अब लें आनंद

बस क्या चाय रेडी है अब आप इसका आनंद मजेदार चुस्कियों के साथ ले सकते हैं. ध्यान दें कि यहां बताई गई सामग्री एक कप के लिए हैं. ज्यादा चाय के लिए इसी अनुपात में सामग्री लें.