छत्तीसगढ़ में 16 सितंबर से शुरू होगा हर्ड इम्युनिटी सर्वे, 10 जिलों में की जाएगी जांच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh746380

 छत्तीसगढ़ में 16 सितंबर से शुरू होगा हर्ड इम्युनिटी सर्वे, 10 जिलों में की जाएगी जांच

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में हर्ड इम्युनिटी सर्वे किया जा रहा है. जिसकी जानकारी स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव ने दी है.

फाइल फोटो

रायपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में हर्ड इम्युनिटी सर्वे किया जा रहा है. जिसकी जानकारी स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव ने दी है. सर्वे को लेकर स्वास्थय मंत्री ने बताया कि 16 सितंबर को केंद्र की टीम सर्वे शुरू कर देगी और 20 सितंबर से  नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.रायपुर समेत दस जिलों में सर्वे किया जाएगा.जिसमें रैंडम सैंपलिंग के जरिए हर्ड इम्युनिटी की जांच की जाएगी.

कोरोना के बाद ये पहली बार है जब छत्तीसगढ में हर्ड इम्युनिटी की जांच की जा रही है.आएसीएमआर की टीम प्रदेश की स्वास्थय विभाग की टीम के जांच करेगी.लगातार बढते कोरोना के  प्रकोप के बीच हर्ड इम्युनिटी की जांच से आगे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी.जिन 10 जिलों में हर्ड इम्युनिटी सर्वे होगा उनमें रायपुर समेत बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर, बलौदा -बाजार, राजनांदगांव और दुर्ग शामिल है. केंद्र के सर्वे के बाद प्रदेश सरकार अपने स्तर पर भी हर्ड इम्युनिटी का सर्वे कराने की तैयारी में है.

क्या होता है हर्ड इम्युनिटी सर्वे
इसके मुताबिक ऐसे लोग जो कोरोना संक्रमित थे जो अब ठीक हो गए हैं, उनके शरीर में एक रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है. यह प्रतिरोधक क्षमता वायरस का मुक़ाबला करने में सक्षम है और माना जाता है कि इससे शरीर में एंटी-बॉडीज़ तैयार कर लिए गए हैं. जैसे-जैसे ज़्यादा लोग इम्यून होते जाते हैं, वैसे-वैसे संक्रमण फैलने का ख़तरा कम होता है. 

ये भी पढ़ें: बैतूल: चावल-गेहूं के बाद अब चना घोटाला, छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा 100 टन फफूंद लगा चना बरामद

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिन भर में 2438 और गुरुवार की देर रात मिले 525 संक्रमितों को मिलाकर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 2963 मरीज मिले हैं, यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. शुक्रवार को 1138 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31002 है , कुल ठीक होने वालों की संख्या 27123, अब तक प्रदेश में 58648 लोगों को कोरोना हो चुका है, कुल 518 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news