बच्चे की लाश गोद में लेकर सड़क पर भागे परिजन, पुलिस ने किया पीछा, जानिए क्या है ये हाईवोल्टेज ड्रामा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh913668

बच्चे की लाश गोद में लेकर सड़क पर भागे परिजन, पुलिस ने किया पीछा, जानिए क्या है ये हाईवोल्टेज ड्रामा

करीब घंटे भर तक सड़क पर यह हंगामा हुआ और लोग हैरान होकर इस पूरी घटना को देखते रहे. 

बच्चे की लाश गोद में लेकर सड़क पर भागे परिजन, पुलिस ने किया पीछा, जानिए क्या है ये हाईवोल्टेज ड्रामा

दमोह/महेंद्र दुबेः एमपी के दमोह में आज दोपहर को एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल यहां कुछ लोग एक बच्चे की लाश गोद में लेकर दौड़ते दिखाई दिए. वहीं पुलिस उनका पीछे भागती नजर आई. करीब घंटे भर तक सड़क पर यह हंगामा हुआ और लोग हैरान होकर इस पूरी घटना को देखते रहे. 

क्या है मामला
दरअसल दमोह जिले के पथरिया थानाक्षेत्र के बोतराई गांव में एक दस साल का बच्चा निक्कू अहीरवाल साइकिल चलाते हुए गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई थी. गंभीर रूप से घायल निक्कू को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे लेकिन यहां बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत होने पर नियमानुसार अस्पताल वालों ने पुलिस को फोन कर दिया. जिसके बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी लेकिन मृतक बच्चे के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. बस इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. 

पोस्टमार्टम से बचने के लिए परिजन बच्चे की लाश को गोद में लेकर भागने लगे. जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया. समझाने के बाद भी परिजन मानने को तैयार नहीं थे. जिसके चलते खूब हंगामा हुआ. परिवार की महिलाएं पुलिस से उलझ गईं. हालात काबू में नहीं आते देख कोतवाली से और पुलिसकर्मी बुलाए गए. आखिरकार काफी कोशिशों के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन मान गए. बता दें कि इस पूरे हंगामे के बीच कोरोना गाइडलाइंस की भी धज्जियां उड़ीं.

  

Trending news