`जब तक दिल करे, खूब पटाखे फोड़ें`, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दे दी है पूरी छूट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh785418

`जब तक दिल करे, खूब पटाखे फोड़ें`, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दे दी है पूरी छूट

दिवाली के दिन आपका जब तक दिल करे, खूब पटाखे फोड़ें, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके लिए पूरी छूट दी है...

डिजाइन फोटो.

भोपाल: दीपावली के दिन अब आप जी भरकर पटाखे फोड़ सकेंगे. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी छूट दे दी है. उन्होंने कहा कि 'दिवाली हमारा त्योहार है, इसलिए खूब पटाखे जलाओ, इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है, दिवाली जोश से मनाएं, लेकिन कोवि- 19 की गाइडलाइन ख्याल जरूर रखें.'

ये भी पढ़ें: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने राहुल गांधी को बताया अपरिपक्व नेता, विजयवर्गीय बोले- हम तो पहले से कह रहे थे

इससे पहले भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए महज दो घंटे दिए थे. इसके लिए उन्होंने रात 8 से 10 बजे तक का समय फिक्स किया था. लेकिन शुक्रवार को गृहमंत्री इमरती देवी ने एक दिन बाद ही कलेक्टर के आदेश को पटल दिया और पटाखे फोड़ने की पूरी छूट दी है. 

सीएम शिवराज का संदेश

तीन दिन पहले सीएम शिवराज सिंह ने भी एनजीटी के आदेश के बाद स्पष्ट किया था कि 'प्रदेश में खुशियों पर कोई रोक नहीं है. पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. हां चीनी पटाखों पर जरूर प्रतिबंध है. आप भगवान राम के अयोध्या के लौटने की खुशी मनाएं और पटाखे जलाएं.'

क्या था एनजीटी का आदेश
एनजीटी ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली-NCR समेत देश के खराब हवा वाले शहरों में 9 नवंबर से 30 नवंबर तक पटाखों पर रोक रहेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news