मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, 'आज से होशंगाबाद "नर्मदापुरम" के नाम से जाना जाएगा'. इसकी जानकारी सीएम शिवराज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी दी गई.
Trending Photos
भोपाल: नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, 'आज से होशंगाबाद "नर्मदापुरम" के नाम से जाना जाएगा'. इसकी जानकारी सीएम शिवराज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी दी गई.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज #NarmadaJayanti के शुभ अवसर पर घोषणा की कि अब से होशंगाबाद को 'नर्मदापुरम्' के नाम से जाना जायेगा। pic.twitter.com/ao2JBXloKe
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 19, 2021
आपको बता दें कि होशंगाबाद का नाम बदलने की मांग कई सालों से चल रही थी. साल 2020 में भी प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ये मांग उठाई थी. शर्मा का कहना था कि लुटेरे होशंगशाह के नाम पर कब तक जिले को जाना जाएगा. उस वक्त उन्होंने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुर किए जाने की मांग की थी.
रामेश्वर शर्मा ने ये भी कहा था कि होशंगशाह ने हमारे मंदिर तोड़े. अगर उसके नाम से कोई भी शहर जाना जाए ये उन्हें मंजूर नहीं. उन्होंने नर्मदा की पवित्रता का बखान करते हुए कहा था कि यहां से मां नर्मदा बहती हैं, इसलिए होशंगाबाद का नाम नर्मदापुर किया जाना चाहिए.
Watch LIVE TV-