होशंगाबाद हुआ 'नर्मदापुरम', नर्मदा जयंती पर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh851808

होशंगाबाद हुआ 'नर्मदापुरम', नर्मदा जयंती पर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, 'आज से होशंगाबाद "नर्मदापुरम" के नाम से जाना जाएगा'. इसकी जानकारी सीएम शिवराज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी दी गई. 

सीएम शिवराज ने की घोषणा

भोपाल: नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, 'आज से होशंगाबाद "नर्मदापुरम" के नाम से जाना जाएगा'. इसकी जानकारी सीएम शिवराज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी दी गई. 

आपको बता दें कि होशंगाबाद का नाम बदलने की मांग कई सालों से चल रही थी. साल 2020 में भी प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ये मांग उठाई थी. शर्मा का कहना था कि लुटेरे होशंगशाह के नाम पर कब तक जिले को जाना जाएगा. उस वक्त उन्होंने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुर किए जाने की मांग की थी.

रामेश्वर शर्मा ने ये भी कहा था कि होशंगशाह ने हमारे मंदिर तोड़े. अगर उसके नाम से कोई भी शहर जाना जाए ये उन्हें मंजूर नहीं. उन्होंने नर्मदा की पवित्रता का बखान करते हुए कहा था कि यहां से मां नर्मदा बहती हैं, इसलिए होशंगाबाद का नाम नर्मदापुर किया जाना चाहिए. 

Watch LIVE TV-

Trending news