CG: क्वॉरंटीन के दौरान घर से भागा युवक, कटघोरा से था कनेक्शन, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh672811

CG: क्वॉरंटीन के दौरान घर से भागा युवक, कटघोरा से था कनेक्शन, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक के होम क्वॉरंटीन के दौरान गायब होने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक युवक का पूरा परिवार भी गायब है. इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हाथ-पांव फूल गए हैं.

फाइल फोटो

शैलेंद्र सिंह/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक के होम क्वॉरंटीन के दौरान गायब होने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक युवक का पूरा परिवार भी गायब है. इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हाथ-पांव फूल गए हैं. क्योंकि युवक का कनेक्शन कटघोरा से निकला है.

बिलासपुर के एडिशनल एसपी ओपी शर्मा के मुताबिक कुदुदंड निवासी युवक कथित तौर पर होम क्वॉरंटीन में 2 दिन में बोर हो गया. इसलिए वह अपने परिजनों को बिना बताए घर से गायब हो गया. युवक के लापता होने के बाद परिजन भी घर से भाग गए. जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

बिलासपुर के एडिशनल एसपी ओपी शर्मा ने बताया कि पेशे से वाहन चालक युवक रतनपुर और कटघोरा की यात्रा कर चुका है. इसीलिए उसे होम क्वॉरंटीन कर उसका सैंपल कोविड जांच के लिए लिया गया था. युवक की जांच रिपोर्ट आने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही वह और उसका पूरा परिवार गायब हो गया. इन सभी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना संकट के बीच रायपुर में जॉन्डिस ने पसारे पैर, अब तक 552 लोगों में लक्षणों की पुष्टि

आपको बता दें कि कटघोरा में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक इजाफा हुआ है. कटघोरा में 15 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें से कुछ दिल्ली में हुए एक धार्मिक जलसे में भी शामिल हुए थे. इसके बाद कोरबा के कटघोरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया था. कटघोरा को सील कर वहां पिछले 20 दिन में बाहर से आए हर व्यक्ति को क्वॉरंटीन किया गया है.

watch live tv:

Trending news