रायपुर में पीलिया मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 17 कॉम्बैट टीमों का गठन किया है. ये टीमें रायपुर के उन इलाकों से जाकर परीक्षण कर रही है जहां से पीलिया मरीज मिल रहे हैं. रायपुर सीएमएचओ के मुताबिक पूर्व में भी रायपुर के इन क्षेत्रों में पीलिया के प्रकरण दर्ज होते रहे हैं.
Trending Photos
रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में पीलिया (जॉन्डिस) ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों के अंदर ही 552 लोगों में पीलिया के लक्षणों की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों में बिलीरुबिन (नॉड्स में पित्त) की मात्रा सामान्य से ज्यादा पाई गई. बिलीरुबिन बढ़ने से आंख, नाखूनों, त्वचा आदि पीले दिखने लगते हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रायल के मुताबिक राजधानी रायपुर में अब तक 1877 लोगों में पीलिया के लक्षण दिखाई पड़े हैं. इनमें से 552 लोगों में पीलिया की पुष्टि हुई है.
मध्य प्रदेश के रास्ते UP लौट रहे 300 मजदूरों को झांसी बॉर्डर पर रोका, पैदल ही जा रहे थे उरई
रायपुर में पीलिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 17 कॉम्बैट टीमों का गठन किया है. ये टीमें रायपुर के उन इलाकों से जाकर परीक्षण कर रही है जहां लोगों में पीलिया के लक्षण मिल रहे हैं. रायपुर सीएमएचओ के मुताबिक पूर्व में भी रायपुर के इन क्षेत्रों में पीलिया के प्रकरण दर्ज होते रहे हैं. रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक पीलिया (जॉन्डिस) परीक्षण के लिए 115 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं.
नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने रायपुर शहर के 58 अलग-अलग जगहों से पानी के सैंपल लिए. इनमें से 32 जगहों के पानी में ई-कोलाई, क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया मिले हैं. फिलहाल शहर के आमापारा, मंगलबाज़ार, डीडी नगर, महामाया पारा, मंगल बाजार, वासुदेव पारा, चांगोराभाठा, दलदल सिवनी, मोवा, टाटीबंध, अटारी, महामाया पारा, चूड़ामणि, उरकुरा, उरला समेत बीरगांव में पीलिया (जॉन्डिस) के मरीज मिले हैं.
इंदौर: निजी अस्पताल के 13 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद, कलेक्टर ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश
हाईकोर्ट से नियुक्त न्यायमित्र सौरभ डांगी ने बताया कि अदालत में जनहित याचिका लंबित है. रायपुर शहर में पीने अयोग्य पानी की सप्लाई और ई-कोलाई बैक्टीरिया की उपस्थिति को लेकर हाईकोर्ट जनहित याचिका दायर की गई है. विभिन्न वार्डों में रायपुर नगर निगम के दूषित पानी की आपूर्ति के कारण जॉन्डिस व हेपेटाइटिस ई का प्रकोप बढ़ा है. इसके लिए म्युनिसिपल कमिश्नर को पत्र लिखा गया है. म्युनिसिपल कमिश्नर से सर्वाधिक प्रभावित नहरपारा और मोवा में हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में टैंकर से पानी सप्लाई करने की बात कही गई है.
WATCH LIVE TV