नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के तहत 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता है कि उन्हें वैक्सीन कहां और कब लगाई जाएगी. दरअसल वैक्सीन लगवाने के लिए पहले आपको या आपके परिजनों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन CoWin पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर किया जा सकता है. इस खबर में हमने रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवालों का जवाब देने की कोशिश की है.
COWIN पोर्टल के जरिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है. साथ ही फोटो आईडी जैसे आधार और डीएल आदि भी पास होना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको www.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां मोबाइल नंबर और एसएमएस से मिले ओटीपी की मदद से लॉगइन करना होगा. इसके बाद वेरिफाई बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद ‘Registration of Vaccination’का पेज दिखेगा. जहां आपको मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, आईडी आदि की जानकारी देनी होगी. इसके बाद यहां से Beneficiary Reference ID को नोट कर लें. इस आईडी की बाद में जरूरत पड़ेगी.
- फिर ‘Register’ के बटन पर क्लिक कर दें. गौरतलब है कि एक व्यक्ति ‘Add more’बटन पर क्लिक कर अधिकतम 3 लोगों को जोड़ सकता है. हालांकि उनकी भी जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद ‘Schedule appointment’बटन पर क्लिक कर आप अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर, जिला, राज्य आदि को चुन सकते हैं.
- आपके द्वारा चुने गए सेंटर में उपलब्ध स्थान की जानकारी आपको मिल जाएगी. जिसके बाद आप ‘Book’बटन पर क्लिक कर देंगे तो आपका अपॉइंटमेंट की पुष्टि हो जाएगी. इस अपॉइंटमेंट पेज को सावधानीपूर्वक पढ़कर कंफर्म कर देंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- कोरोना वैक्सीन से संबंधी सभी जानकारी आपके फोन पर एसएमएस के जरिए आ जाएंगी.
Aarogya Setu App के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको आरोग्य सेतु एप खोलकर CoWIN टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Vaccination के बटन पर रजिस्टर या लॉग इन करना होगा.
- इसमें आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरकर आप Verify पर क्लिक करेंगे. इसके बाद Registration of Vaccination पेज आपके सामने खुल जाएगा.
- बाकी स्टेप कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन में दी गई जानकारी के अनुसार ही हैं.
कैसे करें COVID vaccine certificate डाउनलोड
- वैक्सीनेशन होने के बाद आपको कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. आजकल विभिन्न जगह ट्रैवल करने के लिए यह सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है. यह सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको www.cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाकर “https://selfregistration.cowin.gov.in/vaccination-certificate” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Beneficiary Reference ID पर क्लिक कर सर्च करें और फिर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर लें.