सेल्फी लेने के चक्कर में गई बच्ची की जान! कुर्सी का बैलेंस बिगड़ने से गले में कसा फंदा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh813481

सेल्फी लेने के चक्कर में गई बच्ची की जान! कुर्सी का बैलेंस बिगड़ने से गले में कसा फंदा

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची ने फांसी लगाई है या खेल खेल में फांसी लगी है. 

आयुषी सोलंकी

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में सेल्फी लेने के चक्कर में 12 साल की एक छोटी बच्ची की जान चली गई. बच्ची घर में कुर्सी पर खड़े होकर गले में फंदा लगाते हुए सेल्फी ले रही थी. इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ने से कुर्सी खिसक गई, जिससे फंदा गले में कसने से उसकी मौत हो गई.

बकाया बिजली बिल नहीं भरा तो 3 किसानों को काटनी पड़ी जेल, कोर्ट से आया था वारंट

बड़ी बेटी थी आयुषी
पुलिस ने बताया कि यह घटना मां वैष्णोदेवी नगर की है. जहां अतुल सोलंकी दो बेटियों, बेटे और पत्नी के साथ रहते हैं. अतुल सोलंकी एसएएफ में और मां हाईकोर्ट में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. उन्होंने बताया कि आयुषी घर में उनकी बड़ी बेटी थी.

घटना के वक्त अकेली थी बच्ची
घटना वाले दिन मंगलवार को बच्ची के माता-पिता ड्यूटी पर गए हुए थे. वहीं छोटा भाई और बहन पास ही स्थित दादी के घर खेलने गए हुए थे. उस वक्त आयुषी अपने कमरे में अकेली ही थी. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो दूसरी बेटी और दादी घर पहुंचे. यहां बच्ची को फंदे पर लटके देखा, तो सभी हैरान हो गए.

अगर रात को लेनी है अच्छी नींद, तो गर्म पानी का ऐसे करे इस्तेमाल, स्किन भी चमक जाएगी

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घटनाक्रम की सूचना माता-पिता को दी गई. जब वह घर पहुंचे तो माता पिता बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची ने फांसी लगाई है या खेल खेल में फांसी लगी है. पुलिस ने सेल्फी वाला मोबाइल भी जब्त कर लिया है.

Trending news