महिला SI का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, 5 हजार दे नहीं तो रेप का मुकदमा दर्ज कर दूंगी
Advertisement

महिला SI का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, 5 हजार दे नहीं तो रेप का मुकदमा दर्ज कर दूंगी

वीडियो इंदौर के जूनी थाने का है. इस वीडियो में SI कृष्णा राठौर एक युवक को धमका रही हैं. युवक पर पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. इसी सिलसिले को लेकर SI कृष्णा उसके पति से 5 हजार रुपए मांगते दिख रही हैं.

रिश्वत मांगने वाली SI कृष्णा राठौर

इंदौर: मेरी फीस मुझे दे दो नहीं तो सामने वाला मुझे 20 हजार तक दे देगा. मैं तुम्हारे खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दूंगी. तुम्हारी सात पीढ़ी जिंदा हो जाएंगी, फिर बैठे रहना तू. ये धमकी वाले बोल इंदौर पुलिस के हैं. रिश्वत मांगने का यह तरीका अपनाया है इंदौर के जूनी थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर कृष्णा राठौर ने. आरोपी से रिश्वत मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. जिसके बाद SI कृष्णा राठौर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. 

हालांकि वीडियो महीनेभर पुराना बताया जा रहा है. दरअसल, वीडियो इंदौर के जूनी थाने का है. इस वीडियो में SI कृष्णा राठौर एक युवक को धमका रही हैं. युवक पर पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. इसी सिलसिले को लेकर SI कृष्णा उसके पति से 5 हजार रुपए मांगते दिख रही हैं. पैसे न देने पर वह युवक को धमका रही हैं. वह कहती हुई दिख रही हैं कि अगर उसने पैसे न दिए तो सामने वाला 20 हजार दे देगा. फिर तेरा भविष्य खराब कर दूंगी. रेप केस में अंदर करूंगी तो सात पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी. 

चलती ट्रेन में की जल्दबाजी, प्लेटफॉर्म में फंसते ही अटक गईं सांसें, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें Video

आरोपी युवक किशन मोरिया के खिलाफ उसकी पत्नी ने जूनी थाने में शिकायत दी थी. घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करने के बाद SI कृष्णा राठौर ने किशन को थाने बुलाया था. दिन भर थाने में बैठाए रखा गया. शाम को उसे कहा कि पत्नी की बहन दुष्कर्म के केस दर्ज करने के लिए मुझे 20 हजार रुपए दे रही है. मेरी फीस मुझे दे दो वरना मैं तुम पर दुष्कर्म का केस कर दूंगी. सिर्फ 5 हजार में तुम्हारा काम हो जाएगा. नहीं तो तुम्हारी 7 पीढ़ियां खराब हो जाएंगी.

इस दौरान किशन ने किशन ने चालाकी दिखाते हुए इस पूरे प्रकरण को मोबाइल में कैद कर लिया था. इसके बाद वीडियो वायरल कर दिया. शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर साहिबा का रिश्वत मांगते हुए वीडियो पूरे शहर में तैर गया. अधिकारियों तक पहुंचा तो उनके कान खड़े हो गए. आनन-फानन में कृष्णा राठौर को लाइन हाजिर कर दिया गया.

छोटे बच्चे को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, देखें हैरतंगेज Video

WATCH LIVE TV

Trending news