BJP नेताओं में कहा-सुनी! कार्यक्रम के बीच सांसद समर्थक पर भड़कीं रंजना बघेल, कहा- मंडल अध्यक्ष हैं तो क्या सिर पर बैठेंगी?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh930225

BJP नेताओं में कहा-सुनी! कार्यक्रम के बीच सांसद समर्थक पर भड़कीं रंजना बघेल, कहा- मंडल अध्यक्ष हैं तो क्या सिर पर बैठेंगी?

25 जून को धार से बीजेपी सांसद छतरसिंह दरबार और पूर्व मंत्री रंजना बघेल को बुलाया गया. इसी दिन का एक Video भी वायरल होने लगा.

BJP नेता और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए

भोपाल/प्रमोद शर्माः BJP के दो दिग्गज नेता के समर्थकों में झड़प देखने को मिली. पूर्व मंत्री रंजना बघेल तो इस विवाद में इतनी उलझ गईं कि उन्होंने सांसद समर्थक से कह डाला, 'मंडल अध्यक्ष हैं तो क्या सिर पर बैठेंगी?' विवाद 25 जून का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो अब वायरल होने लगा. 

सामने आई गुटबाजी
दरअसल, 25 जून को धार में मीसाबंदियों के स्वागत के लिए एक प्रोग्राम आयोजित हुआ. इसमें धार से बीजेपी सांसद छतरसिंह दरबार और पूर्व मंत्री रंजना बघेल को बुलाया गया. इसी दिन का एक Video भी वायरल होने लगा, जिसमें सांसद समर्थक नारायण सोनी और रंजना बघेल के बीच तू-तू-मैं-मैं होते नजर आया. पूरे विवाद के दौरान सांसद ने कुछ भी नहीं कहा, दोनों ही नेताओं की गुटबाजी साफ तौर पर सामने आई. 

यह भी पढ़ेंः- दिग्गी की 'धारा 370' पर बवालः विरोध कर रहा था ABVP, दिग्गी समर्थक ने आकर कार्यकर्ता को मारी लात

इस बात पर भड़कीं पूर्व मंत्री 
धार जिले के मनावर में मीसाबंदी छगन लाल सिसौदिया का सम्मान करने के लिए सांसद छतरसिंह दरबार और पूर्व मंत्री रंजना बघेल पहुंचीं. प्रोग्राम में सांसद समर्थक मंडल अध्यक्ष नारायण सोनी ने बाकानेर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरमा मौर्य को मंच पर बुला लिया. बस इस बात पर पूर्व मंत्री भड़क गईं 

कार्यक्रम छोड़ कर चली गईं पूर्व मंत्री
इतना होते ही पूर्व मंत्री रंजना बघेल का पारा चढ़ गया. वह बोलीं, यह नगर का कार्यक्रम है. ग्रामीण क्षेत्र की पदाधिकारी को क्यों बुलाया गया? मामले में बहस के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा, मंडल अध्यक्ष हैं तो क्या सिर पर बैठेंगी? इतना कहते ही बघेल कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर चली गई. गुटबाजी और भी साफ नजह आई जब मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंत्री की बहस में सांसद छतर सिंह दरबार ने कुछ भी नहीं बोला.  

यह भी पढ़ेंः- मोक्ष के लिए भी इंतजार: अपनों ने छोड़ा साथ, वर्षों से लॉकर में बंद पड़ी अस्थियां

WATCH LIVE TV

Trending news