थाने के बाहर काफी भीड़ जुटने और हंगामे के चलते थाने के स्टाफ ने गेट लगा दिए और खुद को अंदर बंद कर लिया.
Trending Photos
अंशुल मुकाती/इंदौरः कुछ लोगों द्वारा चूड़ी बेचने वाले युवक की सरेआम पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर खूब हंगामा हुआ.फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के खारचा इलाके की है. जहां रविवार दोपहर को कुछ लोगों ने सरेआम एक चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई कर दी. लोगों ने पीड़ित युवक के बैग की तलाशी भी ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसे लेकर हंगामा कर दिया. जिसके बाद देर रात लोगों की भीड़ ने सेंट्रल कोतवाली को घेर लिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान थाने के बाहर काफी भीड़ जुटने और हंगामे के चलते थाने के स्टाफ ने गेट लगा दिए और खुद को अंदर बंद कर लिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया और कोतवाली इलाके में तैनात किया गया है. जिसके बाद हालात नियंत्रण में आए. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान में जुटी है. इंदौर के एसपी आशुतोष बागरी ने यह जानकारी दी है. एसपी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस अपना काम कर रही है.
दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल वायरल वीडियो की जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान की. जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
थाने का घेराव करने वाले लोगों की हुई पहचान
वहीं इस मामले में थाने का घेराव करने वाले लोगों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है. थाने का घेराव करने में एसडीपीआई और पीएफआई संगठन के लोगों का हाथ होने की बात सामने आ रही है. इंदौर कलेक्टर के मुताबिक कुछ लोग शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर का कहना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शन करना गलत है. एसडीपीआई और पीएफआई पर इंटेलिजेंस भी नजर रख रहा है.