अवकाश पर इंदौर के 7 हजार सफाई कर्मीः मंत्री-सांसद ने लगाई झाड़ू, जताया कर्मचारियों का आभार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh977248

अवकाश पर इंदौर के 7 हजार सफाई कर्मीः मंत्री-सांसद ने लगाई झाड़ू, जताया कर्मचारियों का आभार

इस कीर्तिमान के लिए जनता को बधाई देते हुए उन्होंने सफाई कर्मियों को काम करने के लिए आभार जताया. जो साल के 364 दिन काम करते हैं.

अवकाश पर इंदौर के 7 हजार सफाई कर्मीः मंत्री-सांसद ने लगाई झाड़ू, जताया कर्मचारियों का आभार

अंशुल मुकाती/इंदौरः देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सात हजार से ज्यादा सफाई कर्मी आज 1 सितंबर को अवकाश पर रहे. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था बरकरार रखने और इसे सुचारु रूप से जारी रखने के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जनता ने भी सड़कों पर उतर कर हर गली, मोहल्ले, गांव, कस्बे तक की सफाई का जिम्मा उठाया. 

मंत्री-सांसद भी रहे मौजूद
इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने भी झाड़ू थाम कर शहर की सफाई की. दरअसल, देशभर में 31 अगस्त को धूमधाम से गोगानवमी मनाई गई. परंपरा के अनुसार इस दौरान जुलूस निकलता है और त्योहार के अगले दिन समाज के सभी लोग छुट्टी मनाते हैं.  

यह भी पढ़ेंः-MP में 6टी से 8वीं की कक्षाएं भी शुरू: 17 महीनों से थीं बंद, छात्र बोले- बेहतर है ऑफलाइन स्कूल

मंत्री सिलावट ने सफाई कर्मियों का आभार जताया
छुट्टी को ध्यान में रखते हुए वार्ड स्तर और क्षेत्र में निगम के अधिकार ने जिम्मेदारी संभालकर सफाई की. सफाई करने के लिए मंत्री सिलावट आज सुबह पलासिया पहुंचे और उन्होंने सड़क की सफाई की. मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर हमेशा से ही कीर्तिमान रचता आया है, भले बात स्वच्छता की हो, वाटर प्लास की या वैक्सीनेशन की. इस कीर्तिमान के लिए जनता को बधाई देते हुए उन्होंने सफाई कर्मियों को काम करने के लिए आभार जताया. जो साल के 364 दिन काम करते हैं.

यह भी पढ़ेंः- व्यापमं पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटालाः कोर्ट का फैसला, 8 दोषियों को 7-7 साल की सजा, दो बरी

WATCH LIVE TV

Trending news