Indore News: इंदौर में आर्मी के ट्रेनी अफसरों और उनकी महिला मित्रों के साथ जामगेट पर लूट की घटना हुई. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश जारी है.
Trending Photos
Indore Crime News: इंदौर के जामगेट पर मंगलवार रात को आर्मी के दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूटपाट की घटना हुई. बदमाशों ने पहले सभी को पीटा और फिर दो को बंधक बना लिया, जबकि बाकी से 10 लाख रुपए की मांग की. गैंग रेप की पुष्टि के बाद, जब पीड़ितों ने बयान दिया, तो रेप की घटना से इंकार कर दिया. बता दें कि पुलिस ने गैंग रेप की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में स्थिति बदल गई. फिलहाल, मामले में दो आरोपी हिरासत में हैं और चार की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं. बदमाशों ने मोबाइल भी लूटे, और उनकी आखिरी लोकेशन बुरानिया गांव में मिली थी.
प्यार के बीच में आ रहा था SI, लेडी कॉन्स्टेबल ने कार से उड़ाया, इस तरह पकड़े गए आरोपी
राघौगढ़ में डबल मर्डर: नहीं लौटे बकरी चराने गए पिता-पुत्र, एक दिन बाद खेत में मिले शव
गैंगरेप की पुष्टि बाद में पीड़ितों ने किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को डीआईजी निमिष अग्रवाल ने दो सैन्य अधिकारियों की महिला साथियों के साथ गैंगरेप की घटना की पुष्टि की थी. हालांकि, बाद में एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महिलाओं ने गैंगरेप के आरोपों से इनकार किया है. पूरे मामले की जांच जारी है. डीआईजी अग्रवाल के मुताबिक, महू के दो सैन्य अधिकारी जामगेट पर अपनी दो महिला मित्रों के साथ कार में बैठे थे, तभी उन्हें छह हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया. बदमाशों ने चारों लोगों के साथ मारपीट की और फिर लूटपाट की. इसके बाद एक अधिकारी और एक महिला को पकड़ लिया , जबकि दूसरे अधिकारी और उसके साथी को 10 लाख रुपये जुटाने का निर्देश दिया गया. ट्रेनी अफसर ने नेटवर्क कनेक्शन आने के बाद अपने वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया. जब तक मदद पहुंची, बदमाश मौके से भाग चुके थे.
वहीं, मामले को लेकर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि घटना में छह संदिग्ध शामिल हैं, जिनमें से दो पहले ही हिरासत में हैं. बाकी संदिग्धों को पकड़ने के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं. मोबाइल फोन चुराने वाले बदमाशों को आखिरी बार बुरानिया गांव में देखा गया था. पुलिस अपराधियों की तलाश जारी रखे हुए है. इस बीच, चारों पीड़ितों का महू के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना पिछले 15 दिनों में इलाके में दूसरी लूट है, इससे पहले हाल ही में इसी तरह की लूट की घटना हुई थी, जिसमें बदमाशों ने युवकों की गाड़ी पंचर करके उन्हें निशाना बनाया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!