सिंधिया इंदौर में एक रोड शो करेंगे. रथ पर सवार होकर सिंधिया 18 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे. इस दौरान जगह जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं.
Trending Photos
इंदौरः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का आज इंदौर में समापन हो जाएगा. यही वजह है कि आज इंदौर सिंधियामय दिखाई दे रहा है. शहर में सिंधिया के स्वागत के लिए 300 से ज्यादा मंच लगाए गए हैं. इंदौर में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में हवाई यातायात की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने ऐलान किया कि एक सितंबर तक एमपी में 67 नई फ्लाइट्स शुरू होंगी.
इससे पहले सिंधिया ने भाजपा कार्यालय में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भास्कर की खबर के अनुसार, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा पदाधिकारी इंदौर में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं.
सिंधिया इंदौर में एक रोड शो करेंगे. रथ पर सवार होकर सिंधिया 18 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे. इस दौरान जगह जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं. इंदौर में 7 घंटे तक चलने वाली सिंधिया की यह जन आशीर्वाद यात्रा जीपीओ चौराहे से शुरू होकर छावनी, जगन्नाथ स्कूल, अग्रसेन चौराहा होते हुए खजराना चौराहे पर समाप्त होगी. इसके बाद सिंधिया खजराना के गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को समाप्त करेंगे.
बता दें कि सिंधिया ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा 17 अगस्त से शुरू की थी और इस दौरान वह मालवा निमाड़ के चार जिलों और 4 लोकसभा क्षेत्रों में गए. देवास से शुरू होकर सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा का इंदौर में समापन हो रहा है.