एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि सिवनी निवासी मनोज कुमार चीन की एक बैंक में नौकरी करते थे और अपने मां-बाप की देखभाल के लिए भारत आए थे. पिता की मौत के बाद वे सिवनी में ही रुके हुए थे.
Trending Photos
इंदौर: मंगलवार को शहर के पंचकुइया मुक्तिधाम में पुलिस अधिकारियों द्वारा चीन से आए एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया. बताया जाता है कि व्यक्ति कुछ दिनों पहले पिता की मौत के बाद सिवनी आया था. मां की तबीयत खराब होने की वजह से वह यहीं पर रुक गया, जबकि पत्नी और बच्चों को चीन भेज दिया. बीते दिनों व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इलाज के दौरान उसका निधन हो गया. यहां पर उसका कोई अपना नहीं था, जिसकी वजह से पुलिस के अधिकारियों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया.
हमीदिया से रेमडेसिविर के चोरी होने की बात निकली झूठी, अस्पताल में ही मिले 400 इंजेक्शन
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि सिवनी निवासी मनोज कुमार चीन की एक बैंक में नौकरी करते थे और अपने मां-बाप की देखभाल के लिए भारत आए थे. पिता की मौत के बाद वे सिवनी में ही रुके हुए थे. उनकी पत्नी विनीला और बेटा मिराज को उन्होंने कुछ महीनों पहले ही चीन भेज दिया था. कुछ दिनों से संक्रमण के कारण अरविंद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गई.
कोविड-19 के नियमों के कारण पत्नी और बच्चे चीन से भारत नहीं आ सकें. मंगलवार को दोपहर में विनीला ने दिल्ली में रहने वाले सीआरपीएफ अफसर से बात की और मनोज के अंतिम संस्कार की इच्छा जताई. अफसर ने इंटरनेट पर वालिंटियर यश पाराशर के नंबर तलाशे और पूरा घटनाक्रम बताया. इस पर यश ने तत्काल एएसपी प्रशांत चौबे से बात की और कहा कि वह मनोज को मुखाग्नि देना चाहता है.
इंदौर में 30 अप्रैल तक सख्ती: बेवजह घूमने वालों की होगी गिरफ्तारी, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी चालू
इसके बाद एएसपी ने एडीएम राजेश राठौर की मदद से पंचकुईया मुक्तिधाम शव मंगवाया और रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में मनोज की पत्नी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुईं.
WATCH LIVE TV