MY अस्पताल की स्टाफ नर्स पर गिरी गाज, लापरवाही की वजह से चूहों ने कुतरा था नवजात का पैर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh903093

MY अस्पताल की स्टाफ नर्स पर गिरी गाज, लापरवाही की वजह से चूहों ने कुतरा था नवजात का पैर

इंदौर के महाराजा यशवंत राव होल्कर (MYH) अस्पताल में नवजात के पैर कुतरने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जांच कमेटी ने की जांच में स्टाफ नर्स दोषी पाया गया है. जिसके आधार पर अस्पताल प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है.

MY अस्पताल की स्टाफ नर्स पर गिरी गाज, लापरवाही की वजह से चूहों ने कुतरा था नवजात का पैर

अंशुल मुकाती/इंदौर: इंदौर के महाराजा यशवंत राव होल्कर (MYH) अस्पताल में नवजात के पैर कुतरने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जांच कमेटी ने की जांच में स्टाफ नर्स दोषी पाया गया है. जिसके आधार पर अस्पताल प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं सफाई व्यवस्था संभालने वाली कंपनी पर भी सख्त कार्रवाई की गई है.

दरअसल, एमवाय अस्पताल में 17 मई को बच्चे ने जन्म लिया था और तभी से उसका इलाज एमवाय के बच्चा वार्ड में जारी था. यहां चूहे द्वारा नवजात बच्चे के हाथ को कुतर कर घायल कर दिया गया था. इस मामले के सामने आने के बाद एमवाय प्रबंधन पर कई सवाल खड़े किया जा रहे थे. मामले की जांच के अधीक्षक ने तीन सदस्य जांट टीम बनाई थी. टीम को तीन दिन का समय दिया गया था लेकिन उसने एक दिन के भीतर ही अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी.

अव्यवस्थाओं का अस्पताल: नर्सरी में भर्ती नवजात के हाथ को चूहों ने कुतरा, मां देखने गई तब पता चला

कमेटी ने जांच में स्टाफ नर्स दोषी पाया गया है. जिसके आधार पर अस्पताल प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है. सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली एसएलएल कंपनी के 2 कर्मचारियों को भी बर्खास्त कर दिया है. उस पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news