जांजगीर-चांपा: ड्यूटी से लौट रहे नगर सैनिक की धारदार हथियार से हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh754152

जांजगीर-चांपा: ड्यूटी से लौट रहे नगर सैनिक की धारदार हथियार से हत्या

पुलिस के मुताबिक नवागढ़ थाने में पदस्थ नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी गुरुवार की रात रोज की तरह ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे. 

जांजगीर-चांपा: ड्यूटी से लौट रहे नगर सैनिक की धारदार हथियार से हत्या

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब जिले के नवाबगढ़ थाना क्षेत्र में नगर सैनिक की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब नगर सैनिक ड्यूटी करके घर लौट रहा था. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हर पार्टी के लिए इस तस्वीर के मायने बड़े हैं, लेकिन सबक एक ही 'हर कीमत पर गंदी राजनीति से बचिए...'

पुलिस के मुताबिक नवागढ़ थाने में पदस्थ नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी गुरुवार की रात रोज की तरह ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे. उसी समय अवरिद और अमोरा इलाके के बीच उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. फिलहाल अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. 

Watch Live TV-

Trending news