इंदौरः पुलिस का डर बदमाशों को होना चाहिए लेकिन यहां मामला उल्टा है. आठ राज्यों की पुलिस को जिस गैंगस्टर की तलाश है उससे इंदौर पुलिस ऐसी डरी कि डेढ़ साल में 8 बार उसकी गिरफ्तारी टाल चुकी है. कोई न कोई बहाना बनाकर हर बार उसका वारंट लौटा दिया. इस बार गिरफ्तारी लेने इंदौर पुलिस जयपुर सेंट्रल जेल पहुंची तो जेल प्रशासन ने यह कहकर लौटा दिया कि जीतू बना कोई छोटा मोटा अपराधी नहीं है. उसे जेल से ले जाने के लिए मजबूत फोर्स लेकर आइए. इंदौर जिला अदालत ने जीतू बना को 6 फरवरी को पेश करने का वारंट जारी किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Valentine's Day Special: कल है वेलेंटाइन वीक का पहला दिन, यहां जानें क्या करना होता है


आठ राज्यों की पुलिस रिकॉर्ड में वांटेड है जीतू बना
आपको बता दें कि शार्प शूटर जीतू बना को जयपुर पुलिस ने अगस्त 2019 में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. जीतू की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस संदीप तेल हत्याकांड में पूछताछ करने पहुंची और औपचारिक गिरफ्तारी ली. पूछताछ पूरी होने पर जयपुर पुलिस ने जीतू को केंद्रीय कारागार भेजकर इंदौर पुलिस को रवाना कर दिया. इसके बाद इंदौर जिला अदालत ने 8 बार वारंट जारी किया, लेकिन इंदौर पुलिस जीतू बना की गिरफ्तारी टालती रही है.


उमा भारती की राह पर CM शिवराज, क्या शराब बंदी कर बनाएंगे मध्य प्रदेश को नशामुक्त?


इंदौर पुलिस उसे जयपुर जेल से गिरफ्तार नहीं कर सकी
इंदौर पुलिस के मुताबिक जिला न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी होने पर जयपुर पुलिस को उसे पेश करना चाहिए. हमने 2 बार जवान भेजे लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर जयपुर सेंट्रल जेल प्रशासन ने उसकी सुपुर्दगी से इनकार कर दिया. जयपुर पुलिस के मुताबिक जीतू के विरुद्ध राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, श्रीनगर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों में केस दर्ज हैं. उस पर कमोडिटी कारोबारी संदीप तेल की हत्या का आरोप है. 


ढाई महीने गायब रहने के बाद सामने आए कंप्यूटर बाबा, लेकिन मध्य प्रदेश नहीं छत्तीसगढ़ में


केबल कारोबारी रोहित सेठी ने दी थी संदीप तेल की हत्या की सुपारी
इंदौर पुलिस के मुताबिक कमोडिटी कारोबारी संदीप तेल और केबल कारोबारी रोहित सेठी के बीच करोड़ों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. रोहित सेठी ने उसकी हत्या की प्लानिंग की. रोहित ने मंदसौर के युवराज के माध्यम से गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा और देवीलाल जाट से संपर्क किया और संदीप की हत्या की सुपारी दे दी. कारोबारी रोहित सेठी के इंदौर बायपास स्थित फार्म हाउस पर पूरा षडयंत्र रचा गया. जीतू बना ने संदीप का मर्डर कर दिया. इस वारदात के बाद रोहित सेठी फरार हो गया और देहरादून में सरेंडर कर दिया.


फोन पर किया खाना ऑर्डर, खातों से कट गए 35350 rs, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलती...


जीतू बना ने संदीप तेल की हत्या के बदले लिए थे 35 लाख रुपए
जीतू बना को अगस्त 2019 में जयपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस उससे संदीप तेल हत्याकांड में उससे पूछताछ करने जयपुर सेंट्रल जेल पहुंची. जीतू ने इंदौर पुलिस के अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि उसने गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा और देवीलाल जाट से सुपारी लेकर संदीप तेल को गोली मारी थी.


Health News: तनाव और वजन घटाने के साथ खूबसूरती बरकरार रखेगा ये छोटा सा फल, अन्य फायदे कर देंगे हैरान


इस वारदात में जीतू के साथ अविनाश उर्फ टार्जन, रोहित सूर्यवंशी सहित कई लोग शामिल थे. इन्होंने करीब 20 दिनों तक संदीप के घर, ऑफिस, फार्म हाउस की रेकी की. विजय नगर थाने के पीछे स्थित उसके ऑफिस के बाहर गोली मारकर संदीप तेल हत्या कर दी. इसके लिए जीतू बना को 35 लाख रुपए मिले थे. मामले में देवीलाल जाट अभी भी फरार है.


WATCH LIVE TV