उज्जैन में घायल होने से बाल-बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, समर्थकों की धक्का-मुक्की से रेलिंग गिरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh730371

उज्जैन में घायल होने से बाल-बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, समर्थकों की धक्का-मुक्की से रेलिंग गिरी

सीढ़ियों से उतरते समय समर्थकों की धक्का-मुक्की के दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने गिरने से बचने के लिए अपना हाथ रेलिंग पर रख दिया था. रेलिंग यह भार सहन नहीं कर पाई और गिर गई. गनीमत यह रही कि रेलिंग सिंधिया के ऊपर नहीं गिरी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों की धक्का-मुक्की में टूटी रेलिंग.

उज्जैन: महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने उज्जैन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया एक हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गए. बाबा महाकाल की शाही सवारी का पूजन करने पहुंचे सिंधिया राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जा रहे थे, तभी उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसमें सीढ़ियों की एक तरफ की सीमेंट की रेलिंग टूटकर गिर गई

सीढ़ियों से उतरते समय समर्थकों की धक्का-मुक्की के दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने गिरने से बचने के लिए अपना हाथ रेलिंग पर रख दिया था. रेलिंग यह भार सहन नहीं कर पाई और ढह गई. गनीमत यह रही कि रेलिंग सिंधिया के ऊपर नहीं गिरी. वह सीढ़ियों से उतरने के बाद उस जगह से कुछ ही दूरी पर खड़े थे, जहां रेलिंग टूटकर गिरी. इस घटना के बाद उन्होंने कुछ देर वहीं रुककर सबका कुशलक्षेम पूछा, इसके बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए.

fallback

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में 27 ​विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. हालांकि, इस दौरान वह सिर्फ इंदौर और उज्जैन तक ही सीमित रहेंगे. सिंधिया का ज्यादातर कार्यक्रम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने-जुलने का ही है.

WATCH LIVE TV

Trending news