आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के बाद ही बीते 20 मार्च को मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ से टकराव के बाद कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट के जरिए इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. सिंधिया ने ट्वीट किया, ''अन्याय के खिलाफ़ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है.'' इस ट्वीट का इशारा कहीं और नहीं बल्कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की ओर ही माना जा रहा है.
अन्याय के खिलाफ़ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है|
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 2, 2020
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के बाद ही बीते 20 मार्च को मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ से टकराव के बाद कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. उनके समर्थन में कांग्रेस के 22 विधायकों ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
विश्वासघात सबसे बड़ा अधर्म है।।।जिन्होंने वर्षो जनता का शोषण और अन्याय किया...उन्हें अन्याय को समझाने का अधिकार नही।।।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 2, 2020
शिवराज की कैबिनेट में बढ़ेगा सिंधिया का कद, उनके खेमे से ये 9 नेता बनेंगे मंत्री
सिंधिया और उनके समर्थकों ने कमलनाथ पर अपनी मनमर्जी चलाने और मध्य प्रदेश की जनता से किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था. अब सिंधिया भाजपा के टिकट पर राज्यसभा पहुंच चुके हैं और उनके 9 समर्थक नेता शिवराज कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले को एक बार फिर सही ठहराने के मकसद से यह ट्वीट किया.
WATCH LIVE TV