Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2017034
photoDetails1mpcg

Vastu Dosh: 2024 न हो जाए बर्बाद! नए साल से पहले जानें घर का वास्तु दोष; लक्षण और उपाय

Vastu Dosh Symptoms: नए साल से पहले जानिए कहीं आपके घर में वास्तु दोष तो नहीं है. अगर है तो आइये बताते हैं इसके लक्षण और इसके निवारण के उपाय.

Vastu Dosh ka Upay

1/9
Vastu Dosh ka Upay

Vastu Dosh ka Upay: ज्योतिष शास्त्र में वास्तु दोष विशेष ध्यान रखा गया है. वास्तु दोष के कारण घर-परिवार में कई प्रकार की समस्याएं आती रहती है, लेकिन, हमें आमतौर पर इनकी जानकारी नहीं होती है. ऐसे में आइये नए साल में हम आपको बताते हैं. वास्तु दोष के लक्षण और उनसे जुड़े कुक विशेष उपाय जिससे आपको जीवन में खुशी बनी रहेगी.

वास्तु दोष के लक्षण (Vastu Dosh ke Lakshan)

2/9
वास्तु दोष के लक्षण (Vastu Dosh ke Lakshan)

यहां हम आपको वास्तु दोष के 4 लक्षण बता रहे हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि आपके घर में वास्तु का दोष हैं. कहीं न कहीं इसी कारण से आपकी खुशियां रुकी हुई हैं.

वास्तु दोष के लक्षण

3/9
वास्तु दोष के लक्षण

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में समय-समय पर आर्थिक समस्याएं आ रही हैं और पैसे जमा नहीं हो पा रहे हैं तो मानिए वास्तु दोष है.

वास्तु दोष के लक्षण

4/9
वास्तु दोष के लक्षण

वास्तु शास्त्र की माने तों परिवार में एकाएक रोग या अस्वस्थता का आना भी किसी न किसी वास्तु दोष का लक्षण है.

वास्तु दोष के लक्षण

5/9
वास्तु दोष के लक्षण

घर में किसी को मानसिक दुर्बलता, दिमागी संतुलन से जुड़ी समस्या का सामने करना पड़ात है या फिर अधिक क्रोध और माइग्रेन की समस्या भी वास्तु दोष है.

वास्तु दोष के लक्षण

6/9
वास्तु दोष के लक्षण

जिन लोगों के घर में वास्तु दोष का प्रभाव पड़ रहा है. उन्हें न केवल व्यक्तिगत जीवन में बल्कि कार्यक्षेत्र में भी असफलताएं प्राप्त होती हैं. वह मेहनत के बावजूद भी सफल नहीं हो पाते हैं.

वास्तु दोष के उपाय (Vastu Dosh Ke Upay)

7/9
वास्तु दोष के उपाय (Vastu Dosh Ke Upay)

वास्तु शास्त्र में ही वास्तु दोष के निवारण के उपाय बताए गए हैं. इसके लिए वास्तु पूजा या यज्ञ का सहारा लिया जा सकता है. इसके साथ ही घर के वातावरण शुद्ध सबसे बड़ी वास्तु टिप्स है.

वास्तु दोष के उपाय

8/9
वास्तु दोष के उपाय

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे यंत्रों के विषय में भी चर्चा होती है जिनके उपयोग से वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है. धार्मिक विशेषज्ञ के अनुसार, रुद्राक्ष माला धारण करने से वास्तु दोष नहीं पड़ता है.

ध्यान दें..!

9/9
ध्यान दें..!

वास्तु दोष को लेकर यहां दी गई जानकारी, उसके कारण और निवारण के उपाय. सामान्य घरेलू और पौराणिक मान्यताओं के साथ ही. हिंदू पंचांग और समय-समय पर मिले प्रवचनों और कथाओं पर आधारित है. Zee MPCG इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आपको संबंधित विषय के विशेषज्ञ से मिलना चाहिए. हम इस तरह की चीजों को न तो बढ़ावा देते और न ही इन्हें लेकर कोई दावा करते हैं. हमारा उद्देश्य आपतक जानकारी मात्र पहुंचाना है.