कमलनाथ ने गैंगस्टर विकास दुबे की उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी को बताया सियासी साजिश
Advertisement

कमलनाथ ने गैंगस्टर विकास दुबे की उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी को बताया सियासी साजिश

कमलनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट के ​जरिए गैंगस्टर विकास दुबे की उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी को सियासी साजिश बताया है. 

कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर ले जाती उज्जैन पुलिस.

भोपाल: उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे की उज्जैन के महाकल मंदिर से हुई गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता भाजपा सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी विकास दुबे के मध्य प्रदेश से गिरफ्तार होने को लेकर ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है.

कमलनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट के ​जरिए गैंगस्टर विकास दुबे की उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी को सियासी साजिश बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर, 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाकाल मंदिर में खुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. इसमें किसी बड़ी सियाशी साजिश की बू आ रही है.''

कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''इतने बड़े इनामी अपराधी जिसको पुलिस रात- दिन खोज रही है, उसका कानपुर से सुरक्षित मध्य प्रदेश के उज्जैन तक आना और महाकाल मंदिर में प्रवेश करना और चिल्ला-चिल्लाकर खुद को गिरफ्तार करवाना, कई संदेह को जन्म दे रहा है. किसी संरक्षण की ओर इशारा कर रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए.''

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में राज्य माफियाओं की सुरक्षित शरणस्थली बनता जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ''जिन्होंने अपने भ्रष्टाचार व घोटालों से उज्जैन महाकाल की नगरी को भी नहीं छोड़ा, वो क्या सोचते हैं कि भगवान महाकाल उनको माफ कर देंगे. अभी उन्होंने भगवान महाकाल को जाना नहीं. उनको उनके पापों की सजा हर हाल में मिलेगी. भगवान महाकाल उनको बख्शने वाले नहीं.''

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ''विकास दुबे उत्तर प्रदेश के 8 पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या का आरोपी है. उज्जैन पुलिस ने उसे दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. इतनी बड़ी सफलता पर पुलिस को बधाई देने के बजाय कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने में जुटे हैं.''

WATCH LIVE TV

Trending news