सीएम शिवराज से कमलनाथ की मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, ''कमलनाथ ने सीएम को बताया कि कृषि कानूनों से किसानों को किस तरह नुकसान होगा. राजनीति से परे हटकर किसान हितैषी व्यक्ति को इन कानूनों का विरोध करना चाहिए.''
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार सुबह सीएम हाउस पहुंच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. यहां वह करीब 20 मिनट रुके. शिवराज से कमलनाथ की मुलाकात को लेकर कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने पहुंचे थे. इसके अलावा लीज नवीनीकरण के 2 तरह के नियमों के चलते लोगों को आ रही परेशानी के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
DGP विवेक जौहरी अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कर रहे थे IPS के तबादले, सरकार ने दी समझाइश
इससे पहले गुरुवार को राज्य के मीडिया कर्मियों के साथ कमलनाथ ने डिनर डिस्कशन किया था. इस डिनर पार्टी में राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, ''यह राहुल गांधी को तय करना है कि उन्हें कब अध्यक्ष बनना है.'' कमलनाथ ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए फायर फाइटिंग का काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. साथ ही यह भी दोहराया कि वह मध्य प्रदेश नहीं छोड़ेंगे. कमलनाथ ने कहा कि वह प्रदेश में ही सक्रिय राजनीति करेंगे.
सीएम शिवराज से कमलनाथ की मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, ''कमलनाथ ने सीएम को बताया कि कृषि कानूनों से किसानों को किस तरह नुकसान होगा. राजनीति से परे हटकर किसान हितैषी व्यक्ति को इन कानूनों का विरोध करना चाहिए. हमारा देश कृषि पर आधारित है. इन कानूनों से खेती और किसान दोनों को नुकसान होगा.''
हालांकि सीएम हाउस के सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ सीएम से सौजन्य भेंट करने आए थे. बजट सत्र से पहले कमलनाथ और शिवराज की मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बजट सत्र के पहले दिन मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. सदन में संख्या बल के हिसाब से स्पीकर भाजपा का ही होगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उपाध्यक्ष का पद भी भाजपा अपने पास ही रख सकती है. अब देखना होगा कि क्या कमलनाथ की शिवराज से मुलाकात कांग्रेस को सदन में उपाध्यक्ष पद दिला सकती है?
WATCH LIVE TV