मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में कटौती से भड़के कमलनाथ, कहा- लड़कियों को मिले 51 हजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh732652

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में कटौती से भड़के कमलनाथ, कहा- लड़कियों को मिले 51 हजार

शिवराज सरकार के मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना की राशि में कटौती के फैसले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा कन्या विवाह राशि कम करने पर कड़ा विरोध जताया है.

MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (L) और CM शिवराज सिंह चौहान(R)

भोपाल : शिवराज सरकार के 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना' की राशि में कटौती के फैसले पर सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और PCC चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा कन्या विवाह राशि कम करने पर कड़ा विरोध जताया है. कमलनाथ ने CM शिवराज से अनुरोध किया है कि 51,000 की सहायता राशि यथावत जारी रखी जाए. 

सीएम कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा ’मुझे ये जानकर दुख हुआ कि नव दंपत्ति को अपना जीवन खुशहाल बनाने के लिए जो राशि सरकार द्वारा कन्याओं को प्रदान की जाती थी उसे कम कर 28 हजार रुपये कर दिया गया है. आपकी सरकार का यह निर्णय गरीब परिवारों के लिए अच्छा नहीं है. सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए.' 

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में की राशि में कटौती, अब सिर्फ 28 हजार देगी शिवराज सरकार

बता दें कि सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा था कि शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में तय की गई 28 हजार की सम्मान राशि ही दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बिना सोचे-समझे इसे बढ़ाने का फैसला ले लिया था. जिन हितग्राहियों को योजना के तहत 51 हजार का भुगतान नहीं हो सका, उनको मौजूदा सरकार उतनी राशि नहीं देगी.

मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हजारों मामलों में राशि का सरकार ने भुगतान नहीं किया और अब मौजूदा सरकार पिछली सरकार की बकाया राशि का भुगतान नहीं करेगी. अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें उन्होंने राशि जारी करने में असमर्थता जताई. मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके इसका हल निकालेंगे. लेकिन हम 51 हजार नहीं दे पाएंगे. हमारी सरकार विचार करेगी. हम 51 हजार देकर लोगों को भड़काने का काम नहीं करेंगे.

WATCH LIVE TV:

Trending news