कांकेर: नक्सलियों ने RSS कार्यकर्ता को घर से निकाला और गोली मारकर कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh567722

कांकेर: नक्सलियों ने RSS कार्यकर्ता को घर से निकाला और गोली मारकर कर दी हत्या

सालभर पहले भी दादू सिंह को मारने का प्रयास किया गया था, जिसमें हत्यारे असफल रहे थे. दादू सिंह बीई मैकेनिकल इंजीनियर थे. बताया जा रहा है दादू सिंह कोटरिया आरएसएस कार्यकर्ता होने के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में सक्रिय थे.

नक्सलियों ने कई बार आरएसएस कार्यकर्ता को हिदायत दी थी कि वह सुरक्षाबल से मेलजोल न करें.

कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में एक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों इस वारादात को अंजाम दिया है. आरएसएस कार्यकर्ता दादू सिंह कोटरिया बताया जा रहा है. नक्सलियों ने आरएसएस कार्यकर्ता को घर से बाहर निकाला और फिर गोली मारकर हत्या कर दी. 

मामला दुर्गकोंदल थानाक्षेत्र के कोंडे गांव का है. सालभर पहले भी दादू सिंह को मारने का प्रयास किया गया था, जिसमें हत्यारे असफल रहे थे. दादू सिंह बीई मैकेनिकल इंजीनियर थे. बताया जा रहा है दादू सिंह कोटरिया आरएसएस कार्यकर्ता होने के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में सक्रिय थे.

लाइव टीवी देखें

वह भानुमप्रतापपुर से लगे संभलपुर के पूर्व सरपंच रह चुके हैं. दादू सिंह मुख्य रूप से संभलपुर के निवासी थे. ये कोंडे गांव में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. इनकी पत्नी कोड़े में नर्स है. दादू धार्मिक कार्यों में सक्रिय थे इसलिए उन्होंने इलाके में कई मंदिर भी बनवाए हैं. नक्सलियों ने कई बार इन्हें हिदायत दी थी कि वह सुरक्षाबल से मेलजोल न करें. उनके न माने जाने पर नक्सलियों ने उन्हें टारगेट किया. 

Trending news