राजधानी भोपाल समेत इंदौर और जबलपुर में रविवार यानि 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा.अगले आदेश तक हर रविवार इन जिलों में लॉकडाउन रहेगा.साथ ही 31 मार्च तक तीनों शहरों में स्कूल व कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिन्हें देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना की आपात बैठक बुलाई. प्रदेश में कोरोना की समीक्षा करने के बाद बड़ा निर्णय लिया गया. राजधानी भोपाल समेत इंदौर और जबलपुर में रविवार यानि 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा.अगले आदेश तक हर रविवार इन जिलों में लॉकडाउन रहेगा.साथ ही 31 मार्च तक तीनों शहरों में स्कूल व कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए.
बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 1140 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके कारण राज्य सरकार को ये निर्णय लेना पड़ा. मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अफसरों की आपात बैठक बुलाई थी. राज्य में कोरोना के हालातों को देखते हुए सीएम शाम 7 बजे बंगाल से लौटने के बाद एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचे.
इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और डीजीपी विवेक जौहरी समेत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा मौजूद थे.
आपको याद दिला दें कि पिछले साथ इन्हीं दिनों कोरोना का कहर शुरू हुआ था और इस साल भी कोरोना का खतरा दोबारा मंडराने लगा है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राज्य में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है और ये पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है.
गुरुवार को भी सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की थी. बैठक में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की बीच आवाजाही पर 20 मार्च से 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा लगाने के निर्देश दे दिए गए थे.
दरअसल जिन जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है, वहां कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ रहा है. इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है. वहीं भोपाल में भी 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.