MP Lok Sabha Chunav Voting Highlights: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 63.50% हुआ मतदान, एक क्लिक में जानिए पहले चरण के चुनाव की अपडेट्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2210535

MP Lok Sabha Chunav Voting Highlights: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 63.50% हुआ मतदान, एक क्लिक में जानिए पहले चरण के चुनाव की अपडेट्स

Lok Sabha Election First Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हुआ. यहां पढ़िए इन सभी सीटों की हर छोटी-बड़ी अपडेट. पल-पल की खबरों के लिए पढ़िए www.zeempcg.com

Madhya Pradesh lok sabha voting live update
LIVE Blog

Lok Sabha Election Voting Live Update: लोकतंत्र के महापर्व में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का 19 अप्रैल को पहला चरण था. आज देश भर की तमाम सीटों से साथ ही मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हुई. ये 6 सीटें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा हैं. यहां प्रशासन और आयोग ने पूरी तैयारी के साथ मतदान कराया. इन 6 सीटों पर हुए मतदान से जुड़ी खबरों के लिए पढ़िए zeempcg.com

19 April 2024
19:14 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर 63.50% हुआ मतदान

18:56 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
उमरिया के 5 पोलिंग बूथ पर 100% मतदान
उमरिया के पांच पोलिंग बूथों में शाम 6 बजे तक शत प्रतिशत मतदान 

17:50 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
MP की 6 सीटों पर शाम 5 बजे तक  63.25% वोटिंग
बालाघाट- 71.08%
छिंदवाड़ा- 73.85%
जबलपुर- 56.74%
मंडला- 68.31%
शहडोल- 59.91%
सीधी- 51.24 %

17:47 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
MP की 6 सीटों पर 5 बजे तक  63.25% वोटिंग
मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 63.25% मतदान

17:17 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
बालाघाट: नक्सल प्रभावित क्षेत्र परसवाड़ा के सलेटका में 70% मतदान
बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में 4 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान 
नक्सल प्रभावित क्षेत्र है परसवाड़ा
परसवाड़ा विधानसभा के सलेटका में 755 मतदाता हैं, जिसमें से 70 प्रतिशत मतदान हो चुका है 
पीठासीन अधिकारी ने दी जानकरी

17:14 PM

CM Mohan Yadav Road Show:
टीकमगढ़ में CM डॉ. मोहन यादव का रोड शो
CM मोहन यादव ने कहा- पूरे देश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. 
मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी.
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि 'ये(भाजपा) एक देश की बात करते हैं' तो उनके मन में दूसरा देश कौन सा है? वे बताएं

16:39 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में वोटिंग का समय खत्म होने बावजूद कई मतदान केंद्रों पर कतार
- बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक था वोटिंग का समय
- बावजूद इसके मतदान केन्द्रों की भीड़ के चलते वोटिंग जारी
- मध्य प्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी
- शाम 6 बजे तक जारी रहेगा मतदान

16:35 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- 
पूरे देश में पहले चरण का चुनाव चल रहा है. लोकसभा के महायज्ञ में सभी मतदाता अपने-अपने तरीके से आहुति दे रहे हैं.
मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि लगभग 1 करोड़ 9 लाख से ज्याजा मतदाता हमारे अपने प्रदेश में 6 सीटों पर मतदान कर रहे हैं.
मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र पर एक-एक वोट डला कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे.

16:32 PM

डिंडोरी जिले में 3 बजे तक 45.51.% हुआ मतदान

16:18 PM

Chhindwara Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
छिंदवाड़ा में वोटिंग के दौरान विवाद
वार्ड 25 में कांग्रेस और बीजेपी समर्थको के बीच हुई झड़प
दोनों ओर से कुर्सियां और डंडे चले
छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 25 के पोलिंग बूथ क्रमांक 278 में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा पंडाल में मारपीट,तोड़ी कुर्सियां और फाड़ी वोटर लिस्ट
पुलिस ने बीच बचाव कर शांत कराया झगड़ा
दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस के बाद अचानक झड़प शुरू हुई

16:17 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
दोपहर 3 बजे तक बालाघाट में सबसे ज्यादा वोटिंग
MP लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बालाघाट में 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग
बालाघाट में दोपहर 3 बजे तक 63.69% मतदान
पहले चरण में MP की 6 सीटों पर हो रही है वोटिंग

15:57 PM

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
MP की 6 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 53.40% वोटिंग
बालाघाट- 63.69%
छिंदवाड़ा- 62.57%
जबलपुर- 48.05%
सीधी-40.60%
शहडोल-48.64%
मंडला-58.28%

15:53 PM

Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
उमरिया में दोपहर 3 बजे तक 46.5 फीसदी मतदान
बांधवगढ़ -48.05%
मानपुर - 44.70%

 

15:40 PM

MP Lok Sabha Election: 3 बजे तक 53.40 फीसदी वोटिंग
MP की 6 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 53.40 फीसदी हुआ मतदान

15:25 PM

दमोह में PM मोदी: पीएम मोदी ने कहा- 
मैं इस धरती के लोगों को INDI गठबंधन की सच्चाई बताना चाहता हूं.
पूरे देश ने देखा कि कैसे इन लोगों ने पूरी ताकत लगा दी कि वायुसेना को राफेल लड़ाकू विमान न मिल पाए.
भाजपा सरकार में भारत की पहचान अब दूसरे देशों को हथियार निर्यात करने वाले देश की बन रही है.

15:10 PM

PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा- आज दुनिया के कितने ही देशों की स्थिति बहुत खराब है.
कई देश दिवालिया हो रहे हैं.
हमारा एक पड़ोसी, जो आतंक का सप्लायर था, वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है.

15:03 PM

PM Modi Damoh Visit: पीएम मोदी ने कहा- 
ये सिर्फ सांसद चुनने भर का चुनाव नहीं है, ये देश के भविष्य को चुनने का चुनाव है.
यह चुनाव आने वाले 5 वर्षों में भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने का चुनाव है.

14:32 PM

दमोह में PM Modi की चुनावी सभा

 

14:23 PM

Dindori: जनपद पंचायत समनापुर के उमरिया गांव में मतदान का बहिष्कार जारी है.गांव वाले  पानी की समस्या को लेकर नाराज हैं. गांव वालों से बात करने प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कुल 7 ही वोट डाले गए थे. 

14:20 PM

दमोह में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

 

14:13 PM

Chhindwara Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
छिंदवाड़ा में वोटिंग के दौरान विवाद
वार्ड 25 में कांग्रेस और बीजेपी समर्थको के बीच हुई झड़प
दोनों ओर से कुर्सियां और डंडे चले
छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 25 के पोलिंग बूथ क्रमांक 278 में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा पंडाल में मारपीट,तोड़ी कुर्सियां और फाड़ी वोटर लिस्ट
पुलिस ने बीच बचाव कर शांत कराया झगड़ा
दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस के बाद अचानक झड़प शुरू हुई

14:10 PM

दमोह पहुंचे पीएम मोदी

 

13:59 PM

Voting Update:
उमरिया जिले में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
बांधवगढ़ -40.5
मानपुर - 37.09

कुल 38.5 फीसदी मत पड़ें

13:59 PM

Chhindwara Lok Sabha Seat| Lok Sabha Election Voting Live Update
छिंदवाड़ा के सभी 1939 पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्वक मतदान जारी.
दोपहर 1 बजे तक छिंदवाड़ा में 50% से अधिक हुआ मतदान. 
जिला निर्वाचन अधिकारी बोले इस बार पिछली बार से अधिक होगा मतदान प्रतिशत.
अभी तक कहीं से नहीं आई है कोई शिकायत. 
988 मतदान केंद्रों पर की जा रही है वेबकास्टिंग .

13:44 PM

Lok Sabha Election Voting Live Update 
जनपद पंचायत समनापुर के उमरिया गांव में मतदान का बहिष्कार जारी. 
पानी की समस्या को लेकर नाराज हैं ग्रामीण. 
प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
अब तक कुल 7 वोट डाले गए हैं. 

13:39 PM

MP में एक बजे तक का मतदान  
बालाघाट-  52.83 %
छिंदवाड़ा- 49.68 %
जबलपुर- 38.14 %
मंडला-    49.68 %
शहडोल- 40.82 %
सीधी-     34.65 %

 

13:38 PM
13:35 PM

मतदान को लेकर बोले सीएम मोहन यादव

 

13:28 PM

वोटिंग के दौरान बीजेपी को लगा झटका

 

13:21 PM

बालाघाट में नविवाहित जोड़े ने दिया वोट 

 

13:19 PM

सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने किया वोट

 

13:17 PM

Lok Sabha Election Voting Live Update 

उमरिया जिले में मतदान के बहिष्कार वाले गांवों में स्थित ग्राम बमेरा में पड़े 5 वोट. 2 ईडीसी एवं 03 अन्य मतदाता.
 ग्राम कुठुलिया में कुल 9 वोट जिसमें 4 इडीसी एवं 5 अन्य.
 ग्राम असोढ़ में 11 वोट जिसमें 5 ईडीसी एवं 06 अन्य.
 उमरिया जिले में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत.
 बांधवगढ़ -28.90 मानपुर - 26.02 कुल 27 फीसदी मत पड़े. 

13:12 PM

Lok Sabha Election Voting Live Update 

मतदान केंद्र के अंदर की फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने किया निलंबित.
जबलपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने की कार्रवाई.
पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार को किया गया निलंबित. 

13:07 PM

कमलनाथ ने की जनता से अपील

 

12:59 PM
12:53 PM

Satna News
भाजपा के वरिष्ठ नेता मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सतना पहुंचे.
सतना में बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन और बिरसिंहपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित. 

12:43 PM

Lok Sabha Election Voting Live Update 

कटनी के बड़वारा विधानसभा सीट में हो रहा है मतदान.
शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है बड़वारा. 
बड़वारा विधानसभा सीट पर 2 लाख से ज्यादा हैं मतदाता. 

12:35 PM

MP Lok Sabha Voting Seoni 
रीती - रिवाज छोड़कर नव विवाहित दंपत्तियों ने किया मतदान. दुल्हन के साथ मतदान करने पहुंचे दूल्हे ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेश. दुल्हन बोली सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को मतदान के दौरान सिवनी में भी लोग वोट डालने पहुंचे. शादी के बाद दुल्हन ने विदाई से पहले मतदान किया. सिवनी के रहने वाले लवकेश उर्फ गप्पू तिवारी की शादी कल यानि गुरुवार रात को हुई.  घर वालों ने दुल्हन को विदा करने के पहले मतदान केंद्र भेज दिया.  

12:23 PM

Lok Sabha Election Voting Live Update 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन मतदान को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे हैं.
 उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 13588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में की गई.
इस दौरान कुछ बीयू 78 और सीयू 59 और वीवीपेट 88 पर कुछ तकनीकी दिक्कत आई, जिनको बदला गया है.
इसके बाद सुबह 7 बजे मतदान शुरू किया गया.
सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 15 प्रतिशत मतदान हुआ था.
वहीं, सुबह 11 बजे तक प्रदेश के प्रथम चरण की सीटों पर 30.46 प्रतिशत वोट पड़ें है. 

12:05 PM

Jagdalpur Lok Sabha Seat| Lok Sabha Election Voting Live Update 
जगदलपुर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने किया मतदान.
गढ़िया स्थित गृहग्राम में दीपक बैज ने अपने गृहग्राम में डाला वोट. 

 

11:55 AM

Mandla Lok Sabha Seat| Lok Sabha Election Voting Live Update 
केंद्रीय मंत्री और मण्डला लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने डाला वोट. 
अपने गृह ग्राम जेवरा में सपरिवार किया मतदान. 

11:48 AM

11 बजे तक कुल मतदान 30.46%-
बालाघाट- 36.64 %
छिंदवाड़ा- 32.51%
जबलपुर-  27.41%
मंडला-     32.03%
शहडोल-  29.57%
सीधी-     26.01%

11:29 AM

Balaghat Lok Sabha seat | Lok Sabha Election Voting Live Update 

बालाघाट के इस बूथ पर हुई 100 प्रतिशत वोटिंग. 
सुबह के 9:00 तक अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में 100% वोटिंग. 

11:19 AM

Jabalpur Lok Sabha seat|Lok Sabha Election Voting Live Update 
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने डाला वोट.
जबलपुर से सांसद रह चुके हैं राकेश सिंह

10:52 AM

CM Mohan Yadav 
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव का आज टीकमगढ़ दौरा.
 टीकमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार के समर्थन में करेंगे रोड शो.
 शहर भर में मांगेंगे वोट, दोपहर 1:35 पर पहुंचेंगे टीकमगढ़. 

10:35 AM

नकुलनाथ ने डाला वोट 

 

10:31 AM

Dindori Lok Sabha seat|Lok Sabha Election Voting Live Update 

डिंडौरी जिले में मतदाताओं का आनोखा उत्साह
नर्मदा नदी पार करके किया मतदान
जिले के शहपुरा विधानसभा के हैं लोग  

10:17 AM

Lok Sabha Chunav 2024| Lok Sabha Election Voting Live Update
मतदान स्थलों कैमरे की नजर से मॉनिटर कर रहा आयोग. 
भोपाल चुनाव आयोग के दफ्तर से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग.
8 हजार से ज्यादा 6 लोकसभा सीटों के मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग.
नक्सल वाले एरिया में चेक पॉइंट पर CCTV कैमरों से नजर.
चुनाव आयोग के फ़्लाइंग स्क्वाड के वाहनों की भी मोनिटरिंग.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन समेत आयोग के अधिकारी मतदान मोनिटरिंग में जुटे.

 

10:08 AM

सुबह 9:00 तक मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 15 फ़ीसदी मतदान

बालघाट-16.53%

छिंदवाड़ा- 15.50%

जबलपुर-13.50%

मण्डला- 16.39%

शहडोल-14.49%

सीधी-13.57%

09:42 AM

Damoh PM Modi Visit Loksabha Election 2024

आज दमोह पहुंचेंगे पीएम मोदी

09:30 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update| Shahdol Lok Sabha Seat

शहडोल से कांग्रेस प्रत्याशी फुदेलाल सिह मार्को ने किया वोट. 
अपने गृह ग्राम किरगी (राजेंद्रग्राम) में मतदान किया. 

09:27 AM

Amit Shah ने छत्तीसगढ़ की जनता से की अपील

 

09:25 AM

अमित शाह की एमपी से अपील 

 

09:22 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update

एमपी सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया मतदान. 
परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल.
अनूपपुर जिले के बिजुरी कस्बे में किया मतदान. 
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर किया मतदान

09:17 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update

छिंदवाड़ा में एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के हाथ के पंजे के निशान वाली थैली मिली.
जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जांच के बाद जब्त कर लिया.
यह थैली यहां कहां से आई इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

09:15 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update| Chief Electoral Officer Anupam Rajan

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन से Zee MPCG की Exclusive बातचीत... 

09:08 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update

MP की 6 लोकसभा सीटों पर अब तक10 प्रतिशत वोटिंग. 
सुबह से ही मतदाता वोटिंग में ले रहे हैं बढ़- चढ़कर हिस्सा. 

08:55 AM

छिंदवाड़ा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी

 

08:50 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update| Mandla Lok Sabha seat

पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने भी किया मतदान . 
मंत्री संपतिया उईके ने मंडला में वोट डाला वोट. 
आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर डाला वोट 

08:31 AM

Dindori Lok Sabha Elections| Lok Sabha Election Voting Live Update

करंजिया विकासखण्ड के सुनपुरी गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. 
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश.
 प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा.
गांव में पानी के लिए बोर करने बोरिंग मशीन भेजी गई. 

08:20 AM

सामने आई समस्या

मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केंद्रों को गुब्बारे लगाकर और कारपेट बिछाकर सजाया गया है.
 वोट डालने के लिए लोग सुबह से ही बाहर निकले हैं.
 जबलपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर ईवीएम का बटन नहीं दबने की समस्या सामने आई. 
बाद में उसे ठीक कर लिया गया. 

08:03 AM

राहुल गांधी ने की वोट करने की अपील

 

07:48 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update| VD Sharma On Voting

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अपील

07:46 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update| Chhindwara Lok Sabha seat

मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है.
मुझे पूरी उम्मीद है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे- कमलनाथ

07:43 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update|Chhindwara Lok Sabha seat

कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पिता कमलनाथ और पूरे परिवार के साथ छिंदवाड़ा के शिकारपुर बूथ पर वोट करने पहुँचे.
 मतदान से पहले हनुमान मंदिर में की पूजा- अर्चना 

07:42 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update| Mandla Lok Sabha seat

मंडला में शुरू हुआ मतदान 
संसदीय क्षेत्र में 21 लाख 1 हजार 811 मतदाता. 
1050243 पुरूष, 1051542 महिला तथा 26 अन्य मतदाता. 
27444 पीडब्ल्यूडी तथा 1433 सर्विस वोटर मतदाता
85 वर्ष से अधिक आयु के 8555 मतदाता. 
69293 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान. 
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम.
प्रत्येक वाहन में लगा है जीपीएस
निर्वाचन की प्रक्रिया पर नजर रखने 180 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त. 
535 बूथ में वेबकास्टिंग, 75 बूथों पर लगे हैं सीसीटीवी

07:34 AM

जीतू पटवारी का निवेदन

 

07:27 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update| Sidhi Lok Sabha Seat

बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.
सीधी जिले के खंनौधा विद्यालय मतदान केंद्र पर की वोटिंग.
अपने घर से पूजा अर्चना करने के बाद पोलिंग बूथ पर जाकर किया मतदान.
मतदान आरंभ होने से पहले कराया गया मॉकपोल.

07:17 AM

सीएम मोहन यादव ने की अपील

 

07:15 AM

पीएम मोदी ने की अपील

 

07:06 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update| Chhindwara Lok Sabha Seat

कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ, उनकी पत्नी अलका नाथ, बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ ग्राम शिकारपुर, सौसर विधान सभा क्षेत्र, छिंदवाड़ा पर वोट डालने आएंगे. 
वहीं, छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू सुबह 9.00 बजे बूथ क्रमांक 287, छापाखाना, छिंदवाड़ा पहुंचेंगे.

07:03 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update 

गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया.
पानी और ORS की व्यवस्था की गई है.
नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है, 
जबकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जबलपुर में एक एयर एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी.

06:54 AM

Bhopal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज का दौरा. 
खजुराहो, टीकमगढ़, सोहागपुर और इटारसी में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम. 
दोपहर 12.55 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खजुराहो एयरपोर्ट आगमन पर स्वागत और अगवानी करेंगे. 
इसके बाद टीकमगढ़ रवाना होंगे.

 

06:50 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update
शहडोल लोकसभा में 2250 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मतदान 7:00 से प्रारंभ होगा जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा.
 मतदान कुछ ही देर में प्रारंभ होने वाला है.
 मतदान केन्द्रों में कुछ लोग मतदान के लिए पहुंच चुके हैं.
वोटरों के संख्या की बात करें तो संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल में कुल 1774484 मतदाता हैं.
इसमें 899911 पुरुष, 874553 महिला एवं अन्य 20 मतदाता हैं. 

 

06:45 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update: 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 
इसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर आज वोटिंग होगी.
 इन 6 सीटों पर कुल 1,13,09,636 मतदाता 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
 जबलपुर सीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी और सबसे कम 10 प्रत्याशी मंडला सीट पर हैं. 
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 

06:42 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update: 

मतदान के लिये छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में कुल 1939 मतदान केन्द्र बनाये गए. 
16 लाख 32 हजार 190 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
जिसमें 8 लाख 24 हजार 449 पुरूष, 8 लाख 7 हजार 726 महिला और 15 अन्य मतदाता शामिल हैं.
क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वेबकैम लगाया गया है.
301 मतदान केंद्र क्रिटिकल मतदान केंद्र यहां पर माइक्रो ऑब्जर्वर से लेकर वेब कैम भी लगाया गया.
कुल 988 मतदान केंद्रों पर वेब कैमरा लगाया गया है.
CAPF के जवानों को भी तैनात किया गया.
मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचने के लिए टेंट और कूलर की व्यवस्था की गई है.
छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में साढ़े 3 हज़ार से अधिक पुलिस कर्मी मतदान के दौरान सुरक्षा के लिहाज से रहेंगे तैनात.
247 पुलिस पेट्रोलिंग मोबाइल टीम करेगी गश्त.
301 मतदान केंद्र संवेदनशील.
84 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व बल तैनात रहेगी.

06:37 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update
109 साल की बुजुर्ग महिला ने किया होम वोटिंग के तहत मतदान. 
निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत 18 तारीख को ही हुआ मतदान. 
जिले में 120 मतदान दलों ने इस प्रक्रिया को सम्पन्न कराया.
चारों विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्लस की वोटिंग कराई गई. 

 

06:34 AM
Lok Sabha Election Voting Live Update: 
MP में चार चरणों में इन सीटों पर होगा चुनाव
पहला चरण 19 अप्रैल सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण 26 अप्रैल टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण 7 मई मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण 13 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा
मतगणना 4 जून
06:19 AM

PM Modi in MP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा.
दमोह में करेंगे जनसभा सभा.
 मोह के इमलिया में जनसभा को करेंगे संबोधित.
 दोपहर 2 बजे इमलिया में होगी मोदी की सभा.
दमोह से लोकसभा के दंगल को देंगे पीएम मोदी धार.

06:17 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update

जबलपुर लोकसभा के पहले चरण का मतदान आज. 
बूथ में मॉकपोल शुरू.
सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट. 
मतदान दल ने पूरी की तैयारियां.

06:16 AM

Lok Sabha Election Voting Live Update
एमपी लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज. 
आज एमपी की 6 लोकसभा सीटों क्षेत्र में मतदान के चलते रहेगा अवकाश. 
6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान दिवस को सार्वजनिक- सामान्य अवकाश रहेगा. 
राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश और सामान्य अवकाश घोषित किया है. 

 

 

Trending news