Lok Sabha Elections Exit Poll Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल चुनाव खत्म होने के बाद आने शुरू हो गए हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 और छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर सबकी नजर रहेगी.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से 13 मई, 2024 के बीच 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव हुए. छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ, जिसका अंतिम चरण 7 मई को पूरा हुआ. बता दें कि आज मतदान का अंतिम चरण समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए हैं और नतीजे 4 जून को आएगा.
DISCLAIMER
2024 के लोकसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और 4 जून को नतीजे आएंगे. उससे पहले ZEE NEWS अपने दर्शकों के लिए महा एग्ज़िट पोल लेकर आया है. इस महा एग्ज़िट पोल में हम देश की कई बड़ी एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाएंगे. आपको बता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे से निकले आंकड़े हैं, जिनके लिए ZEE NEWS जवाबदेह नहीं है. ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है.