मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 195 नए केस, संक्रमितों की कुल संख्या पहुंची 4790, अब तक 243 मौतें
Advertisement

मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 195 नए केस, संक्रमितों की कुल संख्या पहुंची 4790, अब तक 243 मौतें

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आज कुल 5828 सैंपल्स के रिपोर्ट मिले हैं. इनमें से 195 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जबकि 5514 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के शनिवार को कुल 195 नए केस आए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4790 हो गई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार शाम 6 बजे जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में कोरोना के 79, भोपाल में 28, उज्जैन में 12, जबलपुर में 7, बुरहानपुर में 27, खंडवा में 15, मंदसौर में 3, नीमच में 1, ग्वालियर में 12, मुरैना में 1, सागर में 1, भिंड में 4, टीकमगढ़ में 2, बैतूल में 2, उमरिया में 1 नया मामला आया है.

मध्य प्रदेश में 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 8 जून से, जानिए 10वीं की परीक्षाओं से जुड़ी डिटेल्स

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 5828 सैंपल्स के रिपोर्ट मिले हैं. इनमें से 195 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि 5514 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं प्रदेश के विभिन्न लैब्स में 119 लोगों की रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 99677 सैंपल्स के रिपोर्ट प्राप्त हो चुके हैं. 

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में इस महामारी से 243 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2315 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में कुल एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्र की संख्या 613 है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 2232 हो गई है. 

MP: दिल्ली मरकज में शामिल होने की बात छिपाने के आरोप में कोर्ट ने 51 जमातियों को भेजा जेल

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या
इंदौर 2378, भोपाल 954, उज्जैन 296, जबलपुर 175, बुरहानपुर 149, खरगौन 99, धार 96, खंडवा 96, रायसेन 65, मंदसौर 60, देवास 58, नीमच 50, ग्वालियर 48, होशंगाबाद 37, रतलाम 28, बड़वानी 26, मुरैना 26, सागर 18, भिंड 16, विदिशा 14, आगर मालवा 13, रीवा 11, शाजापुर 8, सतना 8, झाबुआ 7, छिंदवाड़ा 5, सीहोर 5, टीकमगढ़ 5, श्योपुर 4, सीधी 4, अलीराजपुर, 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, दतिया 3, बैतूल 3, अशोकनगर 2, डिंडोरी 2, गुना 1, मंडला 1, पन्ना 1, सिवनी 1, दमोह 1, उमरिया में 1 कोरोना से संक्रमित मरीज पाया गया है. 

Watch Live TV-

Trending news