शिव’राज’ में ‘मुर्दों’ को मुफ्त राशन, चावल घोटाले के आरोपियों पर लगेगा रासुका
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में मुर्दों को भी मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है. जिले के सरकारी पात्रता पर्ची में कई ऐसे नाम हैं, जिनकी मौत कई वर्षों पहले ही हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) को राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी) ने मान्यता प्रदान कर दी है.
1- इंदौर: चावल घोटाले के 4 मास्टरमाइंड गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई
इंदौर: प्रदेश के बहुचर्चित चावल घोटाले के अपराधियों का खुलासा हो चुका है. EOW ने इंदौर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस कर घोटाले के आरोपियों की जानकारी दी. कलेक्टर ने बताया इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मोहन अग्रवाल व उनके बेटे मोहित अग्रवाल ने सहयोगी आयुष अग्रवाल और लोकेश अग्रवाल के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया. चारों व्यापारियों ने 50 करोड़ का फर्जी बिल बनाकर गरीबों को लूटने का काम किया है. वहीं, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने पुलिस विभाग को आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
इंदौर: मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शनिवार को बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को भविष्यवाणी कर डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की हार तय है. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
3- पेटलावद ब्लास्ट को हुए 5 साल, अभी भी मुआवजे को तरस रहे लोग
झाबुआ: 12 सितंबर 2015 को मध्यप्रदेश के इतिहास की सबसे दर्दनाक और दिल दहला देने वाले पेटलावद ब्लास्ट की पांचवी बरसी है. इस हादसे में 78 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी और 100 लोगों से अधिक लोग घायल हो गए थे. अवैध तरीके से रखी गई जिलेटिन रॉड में ब्लास्ट होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे के पीड़ितों की सिसकियां तो थम चुकी हैं, लेकिन सरकारी वादे पूरे न होने की पीड़ा अभी भी लोगों के दिलों में मौजूद है. बता दें कि पेटलावद के लोग 12 सितंबर की तारीख को काला दिवस मानते हैं. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
रायपुर: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राम वन गमन पथ के लिए बहुत तेजी से काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. राज्य निर्माण के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) को राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी) ने मान्यता प्रदान कर दी है. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
5- शिव’राज’ में ‘मुर्दों’ को मिल रहा मुफ्त राशन, गरीब भूखे पेट सोने को मजबूर
डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में मुर्दों को भी मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है. जिले के सरकारी पात्रता पर्ची में कई ऐसे नाम है, जिनकी मौत कई वर्षों पहले ही हो चुकी हैं. लेकिन फिर भी उनके नाम से राशन बांटा जा रहा है. खाद्य अधिकारियों की इस मिलीभगत की वजह से पात्र गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से वे भूखे पेट सोने को मजबूर हैं. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
Watch Live TV-