MP: राम मंदिर शिलान्यास पर बोले CM शिवराज, बिना राम के देश नहीं जाना जा सकता
Advertisement

MP: राम मंदिर शिलान्यास पर बोले CM शिवराज, बिना राम के देश नहीं जाना जा सकता

सीएम शिवराज ने कहा कि राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं. राम हमारी सांस में बसे हैं. उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है मंदिर निर्माण के के साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में राम-राज आएगा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेशवासियों को 4 और 5 अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए आनंद प्रकटीकरण की अपील की.

चिरायु हॉस्पिटल से प्रदेशवासियों से अपील करते सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल: राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु हॉस्पिटल से बयान जारी किया है. सीएम ने कहा कि हम धन्य हैं, अत्यंत सौभाग्यशाली हैं. हमारे सामने भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि राम हमारे अस्तित्व हैं, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान हैं, राम भारत की पहचान हैं, बिना राम के देश नहीं जाना जा सकता.

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव,अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी

सीएम शिवराज ने कहा कि राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं. राम हमारी सांस में बसे हैं. उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है मंदिर निर्माण के के साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में राम-राज आएगा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेशवासियों को 4 और 5 अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए आनंद प्रकटीकरण की अपील की.

सीएम ने कहा कि 4 और 5 अगस्त को अपने घर में दीप जलाएं, विद्युत बल्ब की लड़ियां लगाएं. इसके अलावा उन्होंने प्रदेशवासियों से घर पर ही रहकर उत्सव मनाए जाने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की.

MP: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, PG में होगा प्रोविजनल एडमिशन

सीएम ने राम मंदिर निर्माण से पहले ओरछा के इतिहास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ओरछा में जहां राम मंदिर है, रामराजा विराजते हैं, इसलिए इस प्रदेश के राजा वही हैं. सीएम ने कहा कि ओरछा के लोग घर से बाहर न निकले और घर पर ही पूजा-अर्चना करें.

इसके अलावा सीएम ने राम-राज के आदर्शों को बताते हुए कहा कि सब सुखी हो, सब निरोग हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, कोरोना जैसी महामारी से देश मुक्त हो.

Watch Live TV-

Trending news