अनुच्‍छेद 370 हटाने की सिफारिश पर शिवराज सिंह ने जताई खुशी, बोले- 'देश के लिए यह स्वर्णिम पल है'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh559146

अनुच्‍छेद 370 हटाने की सिफारिश पर शिवराज सिंह ने जताई खुशी, बोले- 'देश के लिए यह स्वर्णिम पल है'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि 'राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा.'

आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35A की समाप्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की है. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद हर तरफ खुशी की लहर दिखाई दे रही है. मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 35A हटा दिया है और 370 हटाने का संकल्प पेश किया है. सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर का बंटवारा दो हिस्सों में कर दिया गया है. बता दें जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि इसका दूसरा हिस्सा लद्धाख का होगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी. 

ऐसे में मोदी सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि 'राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा. आज जन संघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतीयों का सपना साकार हुआ है. आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35A की समाप्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अभिनंदन और गृह मंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद.'

देखें लाइव टीवी

जम्‍मू-कश्‍मीर: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, अनुच्‍छेद 370 हटाने की सिफारिश, 35A हटाया गया

बता दें गृहमंत्री अमित शाह ने आज सदन में बड़ा फैसला लेते हुए आर्टिकल 370 और 35A समाप्त करने का प्रस्ताव रखते हुए राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया, जिसे राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी है. सदन में पेश हुए इस विधेयक के अनुसार जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. जिनमें जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा केंद्र शासित रहेगा और वहीं लद्दाख वाला हिस्सा दूसरा केंद्र शासित राज्य होगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी.

Trending news