MP: कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के चिट्ठी पर गरमाई सियासत, BJP पर लगाया यह आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh711100

MP: कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के चिट्ठी पर गरमाई सियासत, BJP पर लगाया यह आरोप

विधायक कुणाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभागों के बंटवारे से बीजेपी में कई लोग खुश नहीं हैं. इसी अंतर्कलह को छुपाने के लिए बीजेपी षड्यंत्रकारी हथकंडे अपना रही है.

फाइल फोटो साभार: ट्विटर

भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के नाम से राहुल गांधी को लिखी फर्जी चिट्ठी से सियासत गरमा गई है. इसको लेकर विधायक कुणाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के लेटर पैड को फर्जी तौर पर बनाकर इस्तेमाल करना संगीन अपराध है. इसलिए मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ग्वालियर: कांग्रेस नेता किशन मुद्गल और उनके भांजे सहित चार पर दहेज प्रताड़ना का मामला

विधायक कुणाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभागों के बंटवारे से बीजेपी में कई लोग खुश नहीं हैं. इसी अंतर्कलह को छुपाने के लिए बीजेपी षड्यंत्रकारी हथकंडे अपना रही है.

वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने विधायक कुणाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र कुचलने का प्रयास चल रहा है, जो चिट्ठियों के माध्यम से दिखाई दे रहा है. इसलिए बीजेपी पर निशाना साधने की जरूरत नहीं है.

MP: विधानसभा मानसून सत्र 20 से, विधायकों को कोरोना से बचाव की गाइडलाइन जारी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर आप (विधायक कुणाल) ने चिट्ठी लिखी है तो आपको सत्य को रखकर सामने आना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस में युवाओं के साथ छल-कपट बहुत पहले से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कार्यकर्ताओं के पास इतना समय नहीं है कि वे इस तरह की कूटरचना करें.

Watch Live TV-

Trending news