MP: विधानसभा मानसून सत्र 20 से, विधायकों को कोरोना से बचाव की गाइडलाइन जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh710967

MP: विधानसभा मानसून सत्र 20 से, विधायकों को कोरोना से बचाव की गाइडलाइन जारी

आदेश के मुताबिक सर्दी, खांसी, जुखाम के लक्षण वालों को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा सत्र के दौरान सभी को मास्क लगाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. विधायकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए भोपाल संभागायुक्त कविन्द्र कियावत ने महामारी को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मु्ताबिक विधानसभा के मुख्य द्वार के बाहर और अंदर विधायकों सहित अन्य आंगतुकों के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग जाएगी.

आदेश के मुताबिक सर्दी, खांसी, जुखाम के लक्षण वालों को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा सत्र के दौरान सभी को मास्क लगाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही विधायकों को सत्र के दौरान सीट पर भी सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे.

CG: संसदीय सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ, CM बघेल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई यानी कि 5 दिनों के लिए होगा. मानसून सत्र के दौरान सिर्फ अहम मुद्दों पर ही चर्चा होगी.

Watch Live TV-

Trending news