MP: बीते 24 घंटों में सामने आए 184 नए मामले, एक्टिव केस 2607, अब तक 564 मौतें
Advertisement

MP: बीते 24 घंटों में सामने आए 184 नए मामले, एक्टिव केस 2607, अब तक 564 मौतें

मध्य प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2607 है. अब तक राज्य में कुल 10199 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 

भोपाल एम्स.

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 184 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ​ही मध्य प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,370 पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 564 पहुंच गया है.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फंसा पेंच, आज भोपाल नहीं आएंगे सीएम शिवराज

 

मध्य प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2607 है. अब तक राज्य में कुल 10199 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 72 प्रतिशत पहुंच गया है. राज्य में अब 1095 कोरोना कंटेनमेंट जोन हैं.

CG कोरोना अपडेट: सोमवार को 67 नए मामले मिले, जशपुर में मिले सबसे ज्यादा 25 केस

बीते 24 घंटों में इंदौर में 49, मुरैना और भोपाल में 24-24, सागर में 19, खंडवा और बड़वानी में 6-6, खरगौन-देवास-भिंड-रतलाम में 5-5, बालाघाट-छिंदवाड़ और नीमच में 4-4, मंदसौर और ग्वालियर में 3-3, शिवपुरी-दमोह-सीहोर-दतिया-रीवा में 2-2, जबलपुर-श्योपुर-शाजापुर-राजगढ़-अशोकनगर-विदिशा-टिकमगढ़-नरसिंहपुर में 1-1 नए मामले सामने आए.

WATCH LIVE TV

Trending news